ETV Bharat / sports

वेड और स्टोइनिस ने अद्भुत बल्लेबाजी की: एरोन फिंच

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था. ऐसे में वेड ने शाहीन शाह अफरीदी पर लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने नाबाद 41 रन बनाये और स्टोइनिस (नाबाद 40) के साथ छठे विकेट के लिये 81 रन की अटूट साझेदारी की.

Wade and Stoinis batted amazingly: Aaron Finch
Wade and Stoinis batted amazingly: Aaron Finch
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 3:57 PM IST

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस की प्रशंसा करते हुए गुरुवार को यहां कहा कि इन दोनों ने 'अद्भुत पारियां' खेली क्योंकि शुरू में विकेट गंवाने के बाद एक समय उन्होंने टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद छोड़ दी थी.

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था. ऐसे में वेड ने शाहीन शाह अफरीदी पर लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने नाबाद 41 रन बनाये और स्टोइनिस (नाबाद 40) के साथ छठे विकेट के लिये 81 रन की अटूट साझेदारी की.

फिंच ने मैच के बाद कहा, "एक समय मुझे लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा. वेड ने जिस तरह से धैर्य बनाये रखा वह शानदार था. स्टोइनिस के साथ उनकी साझेदारी अद्भुत थी. यह महत्वपूर्ण साबित हुई."

उन्होंने कहा, "हम इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अपनी टीम से करते हैं, जहां सभी खिलाड़ी जीत में योगदान दें."

फिंच ने हालांकि कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, पहले मैच में रहाणे कप्तान

उन्होंने कहा, "हमने कुछ आसान रन दिये और कैच भी छोड़े, हालांकि वे मुश्किल कैच थे."

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी कहा कि उनका क्षेत्ररक्षण स्तरीय रहा और महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़ना टीम को महंगा पड़ा. वेड को हसन अली ने जीवनदान दिया था जिसके बाद उन्होंने तीन छक्के जमाये.

बाबर ने कहा, "सब कुछ हमारी रणनीति के अनुसार चल रहा था. हमारा स्कोर भी अच्छा था लेकिन हमारी गेंदबाज़ी उतनी सटीक नहीं थी. अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा. यह मैच का टर्निंग प्वाइंट भी था."

पाकिस्तानी कप्तान ने हालांकि पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की और उम्मीद जतायी कि खिलाड़ी आगे और बेहतर खेल दिखाएंगे.

उन्होंने कहा, "हमने जिस तरीके से पूरे टूर्नामेंट खेल दिखाया वह शानदार था. हम आने वाले दिनों में टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी."

मैन ऑफ द मैच वेड ने कहा, "दूसरे छोर पर स्टोइनिस ने दबाव हटाया. शाहीन मेरी उम्मीद से अधिक तेजी से गेंदबाजी कर रहा था. मुझे खुशी है कि मैं आखिर में टीम को लक्ष्य तक ले गया. मैं कुछ समय के लिये टीम से बाहर था और खुश हूं कि मुझे फिर से मौका मिला."

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस की प्रशंसा करते हुए गुरुवार को यहां कहा कि इन दोनों ने 'अद्भुत पारियां' खेली क्योंकि शुरू में विकेट गंवाने के बाद एक समय उन्होंने टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद छोड़ दी थी.

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था. ऐसे में वेड ने शाहीन शाह अफरीदी पर लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उन्होंने नाबाद 41 रन बनाये और स्टोइनिस (नाबाद 40) के साथ छठे विकेट के लिये 81 रन की अटूट साझेदारी की.

फिंच ने मैच के बाद कहा, "एक समय मुझे लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा. वेड ने जिस तरह से धैर्य बनाये रखा वह शानदार था. स्टोइनिस के साथ उनकी साझेदारी अद्भुत थी. यह महत्वपूर्ण साबित हुई."

उन्होंने कहा, "हम इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अपनी टीम से करते हैं, जहां सभी खिलाड़ी जीत में योगदान दें."

फिंच ने हालांकि कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, पहले मैच में रहाणे कप्तान

उन्होंने कहा, "हमने कुछ आसान रन दिये और कैच भी छोड़े, हालांकि वे मुश्किल कैच थे."

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी कहा कि उनका क्षेत्ररक्षण स्तरीय रहा और महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़ना टीम को महंगा पड़ा. वेड को हसन अली ने जीवनदान दिया था जिसके बाद उन्होंने तीन छक्के जमाये.

बाबर ने कहा, "सब कुछ हमारी रणनीति के अनुसार चल रहा था. हमारा स्कोर भी अच्छा था लेकिन हमारी गेंदबाज़ी उतनी सटीक नहीं थी. अगर आप ऐसे मौकों पर कैच छोड़ेंगे तो मैच आपके हाथ से निकल जाएगा. यह मैच का टर्निंग प्वाइंट भी था."

पाकिस्तानी कप्तान ने हालांकि पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की और उम्मीद जतायी कि खिलाड़ी आगे और बेहतर खेल दिखाएंगे.

उन्होंने कहा, "हमने जिस तरीके से पूरे टूर्नामेंट खेल दिखाया वह शानदार था. हम आने वाले दिनों में टीम से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी."

मैन ऑफ द मैच वेड ने कहा, "दूसरे छोर पर स्टोइनिस ने दबाव हटाया. शाहीन मेरी उम्मीद से अधिक तेजी से गेंदबाजी कर रहा था. मुझे खुशी है कि मैं आखिर में टीम को लक्ष्य तक ले गया. मैं कुछ समय के लिये टीम से बाहर था और खुश हूं कि मुझे फिर से मौका मिला."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.