ETV Bharat / sports

विश्व क्रिकेट में नहीं 'रो-को' की जोड़ी का तोड़, शानदार आंकड़े देते हैं गवाही - रोहित शर्मा

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीत 11 जनवरी से टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. इन दोनों के टी20 में कमाल के रिकॉर्ड हैं. पढ़ें पूरी खबर.....

रोहित शर्मा विराट कोहली
रोहित शर्मा विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. रविवार को बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. इस सीरीज के लिए भारतीय कप्तान और विराट कोहली को भी रखा गया है. यह दोनों स्टार क्रिकेटर 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. इससे पहले दोनों बल्लेबाज टी20 विश्व कप 2022 में ही खेलते नजर आए थे.

  • Virat Kohli in T20I Internationals:

    Innings - 107
    Runs - 4008
    Average - 52.74
    Strike rate - 137.97
    Fifties - 37
    Hundred - 1
    Highest score - 122*
    Most runs in T20 WC.
    Two POT award in T20 WC.

    - The Greatest T20I Batter will return to create history in T20 World Cup...!!!! 🐐 pic.twitter.com/zZotCguPeH

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि 2022 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी. उसके बाद दोनों खिलाड़ियोंं ने अब तक टी20 मैच नहीं खेला है. टी20- विश्व कप के बाद भारत ने कईं टी20 सीरीज खेली है और दोनों खिलाड़ियों की जगह बीसीसीआई ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है लेकिन, कोई भी खिलाड़ी उनकी जगह ले नहीं पाया है. भारतीय टीम के कोई भी खिलाड़ी अभी तक ऐसा नहीं मिला है जो इन खिलाड़ियों की कमी को पूरा कर सके. इसलिए बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दोनों खिलाड़ियों को फिर से टी20 के लिए शामिल किया है.

जानिए दोनों खिलाड़ियों के टी-20 के आंकड़े
विराट कोहली
विराट कोहली ने 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 107 पारियों में कोहली ने 138 की स्ट्राइक रेट और 52.7 की औेसत से 4008 रन बनाए हैं. कोहली के नाम टी20 में 1 शतक और 20 अर्धशतक है. उनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन है. कोहली का टी20 में 52 का औसत अविश्वसनीय है. 50 या उससे अधिक का औसत टी20 में बहुत मायने रखता है.

रोहित शर्मा
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अब तक 148 टी20 मैच की 140 पारियों में बल्लेबाजी की है. रोहित ने 139.2 की स्ट्राइक रेट और 31.3 की औसत से टी20 में 3853 रन बनाए हैं. रोहित के नाम टी20 में 4 शतक और 29 अर्धशतक हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 109 रन है. रोहित शर्मा टी20 में छक्को के बादशाह हैं.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के खिलाफ संजू और जितेश में से किसे मिलेगा प्लेंइंग 11 में मौका, देखिए दोनों के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. रविवार को बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. इस सीरीज के लिए भारतीय कप्तान और विराट कोहली को भी रखा गया है. यह दोनों स्टार क्रिकेटर 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. इससे पहले दोनों बल्लेबाज टी20 विश्व कप 2022 में ही खेलते नजर आए थे.

  • Virat Kohli in T20I Internationals:

    Innings - 107
    Runs - 4008
    Average - 52.74
    Strike rate - 137.97
    Fifties - 37
    Hundred - 1
    Highest score - 122*
    Most runs in T20 WC.
    Two POT award in T20 WC.

    - The Greatest T20I Batter will return to create history in T20 World Cup...!!!! 🐐 pic.twitter.com/zZotCguPeH

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि 2022 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी. उसके बाद दोनों खिलाड़ियोंं ने अब तक टी20 मैच नहीं खेला है. टी20- विश्व कप के बाद भारत ने कईं टी20 सीरीज खेली है और दोनों खिलाड़ियों की जगह बीसीसीआई ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है लेकिन, कोई भी खिलाड़ी उनकी जगह ले नहीं पाया है. भारतीय टीम के कोई भी खिलाड़ी अभी तक ऐसा नहीं मिला है जो इन खिलाड़ियों की कमी को पूरा कर सके. इसलिए बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दोनों खिलाड़ियों को फिर से टी20 के लिए शामिल किया है.

जानिए दोनों खिलाड़ियों के टी-20 के आंकड़े
विराट कोहली
विराट कोहली ने 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 107 पारियों में कोहली ने 138 की स्ट्राइक रेट और 52.7 की औेसत से 4008 रन बनाए हैं. कोहली के नाम टी20 में 1 शतक और 20 अर्धशतक है. उनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन है. कोहली का टी20 में 52 का औसत अविश्वसनीय है. 50 या उससे अधिक का औसत टी20 में बहुत मायने रखता है.

रोहित शर्मा
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अब तक 148 टी20 मैच की 140 पारियों में बल्लेबाजी की है. रोहित ने 139.2 की स्ट्राइक रेट और 31.3 की औसत से टी20 में 3853 रन बनाए हैं. रोहित के नाम टी20 में 4 शतक और 29 अर्धशतक हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 109 रन है. रोहित शर्मा टी20 में छक्को के बादशाह हैं.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के खिलाफ संजू और जितेश में से किसे मिलेगा प्लेंइंग 11 में मौका, देखिए दोनों के आंकड़े
Last Updated : Jan 8, 2024, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.