नई दिल्ली : टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए पहुंच चुकी है. 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया तो भारत से साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी टीम के साथ साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचे हैं. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय टीम के उपकप्तान रविंद्र जडेजा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम शामिल हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी टीम के साथ अभी तक साउथ अफ्रीका में नहीं जुड़े हैं.
-
South Africa bound ✈️🇿🇦#TeamIndia are here 👌👌#SAvIND pic.twitter.com/V2ES96GDw8
— BCCI (@BCCI) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">South Africa bound ✈️🇿🇦#TeamIndia are here 👌👌#SAvIND pic.twitter.com/V2ES96GDw8
— BCCI (@BCCI) December 7, 2023South Africa bound ✈️🇿🇦#TeamIndia are here 👌👌#SAvIND pic.twitter.com/V2ES96GDw8
— BCCI (@BCCI) December 7, 2023
इंडियन क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका गुरुवार को पहुंच गई थी. इस दौरान टीम के साथ रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल और दीपक चाहर नजर नहीं आए. जडेजा और गिल इन दिनों छुट्टी मना रहे हैं और वो अभी अपनी छुट्टियों से वापस नहीं आए हैं और ना ही टीम इंडिया के साथ मिल रही खबरों के मुताबिक जुड़े हैं. वहीं दीपक चाहर के पिता की तबीयत खराब है जिसके चलते वो टीम के साथ नहीं गए हैं. उनकी कोच राहुल द्रविड़ और चनयकर्ताओं से बात हो गई है वो पिता के ठीक होते ही साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो सकते हैं.
बता दें कि जडेजा अपनी छुट्टियां यूरोप में माना रहे हैं तो वहीं, गिल लंदन में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं. जडेजा का पहला टी20 मैच खेलने पर संशय बना हुआ है क्योंकि वो अभी तक साउथ अफ्रीका पहुंचे नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. इसके साथ ही गिल टीम इंडिया से शनिवार को जुड़ सकते हैं. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान से गिल ने हाल ही में मुलाकात की थी.