ब्रिस्बेन: पिछले शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने पहला वनडे शुरू होने के कुछ देर पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला देकर दौरा रद्द कर दिया था. इसके बाद सोमवार को इंग्लैंड ने अक्टूबर-नवंबर में पुरुष और महिला टीमों के पाकिस्तान दौरे को भी रद्द कर दिया.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कहा, मुझे लगता है कि खिलाड़ियों और संगठनों के लिए पाकिस्तान को न कहना बहुत आसान है. क्योंकि यह पाकिस्तान है. मुझे लगता है कि अगर बांग्लादेश होता तो भी यही बात लागू होती. लेकिन कोई भी भारत को न नहीं कहेगा, अगर वे इसी स्थिति में हों.
यह भी पढ़ें: 'इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चयन के लिए नेशनल कैंप में शामिल होना जरूरी नहीं'
उन्होंने कहा, पैसा बोलता है, हम सभी जानते हैं और यह शायद इसका एक बड़ा हिस्सा है. वे अपने टूर्नामेंट के माध्यम से बार-बार साबित करते रहते हैं कि क्रिकेट खेलने के लिए यह एक सुरक्षित जगह है. मुझे लगता है कि कोई कारण नहीं है कि हमें वापस नहीं जाना चाहिए.
ख्वाजा ने कहा, बहुत सुरक्षा है, भारी सुरक्षा. मैंने लोगों के सुरक्षित महसूस करने के बारे में रिपोर्ट के अलावा कुछ नहीं सुना है.
यह भी पढ़ें: टी-20 World Cup का थीम सांग लॉन्च, Rashid-Maxwell और Virat-Pollard नए अवतार में
ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान की राजधानी इस्लमाबाद में हुआ था और वह पांच साल की उम्र में सिडनी चले गए थे. उन्होंने अगस्त 2019 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज के बाद टेस्ट मैच नहीं खेला है.