नई दिल्ली : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की Ashes Series 2023 का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 जून से शुरू होकर बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 311 रन बनाए. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने शानदार नाबाद शतक जड़ा और एलेक्स केरी 52 रन बनाकर नॉटआउट रहे हैं. इसके साथ ही ट्रेविस हेड ने भी फिफ्टी लगाई. इन बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम की मैच में जबरदस्त वापसी कराई है. आज 18 जून को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा. आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड टीम से आगे निकलने की कोशिश करेगी.
17 जून शनिवार को खेले गए मैच का दूसरे दिन था. मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम 16 जून को पहले दिन के मैच में बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाए थे. इसके बाद मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 311 रन स्कोर किए हैं. इस पारी में उस्मान ख्वाजा ने 45.16 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 279 गेंद में 14 चौके और 2 छक्के जड़कर 126 रन बनाकर नाबाद रहे.
-
The star of the day for Australia - Usman Khawaja.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
126* runs from 279 balls, fought hard all day for the team, added 91* runs for the 6th wicket so far with Carey who is batting at 52* in the middle. pic.twitter.com/pliND8u7Is
">The star of the day for Australia - Usman Khawaja.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2023
126* runs from 279 balls, fought hard all day for the team, added 91* runs for the 6th wicket so far with Carey who is batting at 52* in the middle. pic.twitter.com/pliND8u7IsThe star of the day for Australia - Usman Khawaja.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2023
126* runs from 279 balls, fought hard all day for the team, added 91* runs for the 6th wicket so far with Carey who is batting at 52* in the middle. pic.twitter.com/pliND8u7Is
उस्मान ख्वाजा के इस शतक के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच में मजबूत स्कोर से वापसी की है. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 80 गेंद में 7 चौके और एक छक्का लगाकर 52 बनाकर नॉटआउट हैं. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 63 गेंद पर 8 चौके और एक छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, कैमरन ग्रीन ने 38 रनों की पारी खेली. अब ऑस्ट्रेलिया 82 रनों से इंग्लैंड टीम से पीछे चल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली ने 2-2 विकेट चटकाए. बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया.