बारामूला: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी के बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट खेला. गुलमर्ग में 10 फरवरी से खेलो इंडिया विंटर गेम्स शुरू होने जा रहे हैं जिसमें देश भर से हजारों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खेलो इंडिया विंटर गेम्स को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन गेम्स शुरू होने से पहले गुलमर्ग पहुंचे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर में जमकर उत्साह देखा गया. उन्होंने बर्फबारी का आनंद उठाते हुए वहां मौजूद कुछ युवाओं के साथ क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने चौके-छक्के भी लगाए. उनके साथ बारामूला जिला प्रशासन के अधिकारी भी थे. वहीं, अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर भी किया है.
-
Nothing beats the thrill of hitting a six in the snow ⛄️ pic.twitter.com/p9qkCpGjon
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Nothing beats the thrill of hitting a six in the snow ⛄️ pic.twitter.com/p9qkCpGjon
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 9, 2023Nothing beats the thrill of hitting a six in the snow ⛄️ pic.twitter.com/p9qkCpGjon
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 9, 2023
गौरतलब है कि शुक्रवार से गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स होने जा रहे हैं. इस कारण खेल मंत्री अनुराग ठाकुर गुलमर्ग में मौजूद हैं और शुक्रवार को खेलों का उद्घाटन करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि खेलो इंडिया का इंतजार पूरा भारत करता है. इसमें यूथ, यूनिवर्सिटी और विंटर गेम्स का आयोजन होता है. यूथ खेल मध्य प्रदेश के 9 शहरों में चल रहा है. जबकि, कश्मीर में विंटर गेम्स का आयोजन हो रहा है. विंटर गेम्स में देशभर के 15सौ से अधिक खिलाड़ी 11 खेलों में भाग लेंगे.
वहीं, उत्तरी कश्मीर के अधिकांश इलाकों में 9 फरवरी को ताजा बर्फबारी हुई. घाटी के कई अन्य इलाकों के साथ ही पर्यटन स्थल पहलगाम में भी मध्यम हिमपात जारी है. शेष घाटी में बारिश हुई. मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकारियों का कहना है कि बारामूला जिले के गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में बुधवार रात से हिमपात शुरू हो गया. यहां शुक्रवार से खेलो इंडिया शीतकालीन खेल शुरू होने हैं. बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और बारामूला, कुपवाड़ा के बाकी हिस्सों में गुरुवार सुबह बर्फबारी शुरू हुई.
ये भी पढ़ेंः Hyderabad Formula E Race: ई-रेस के लिए हैदराबाद तैयार, केटीआर ने पोस्ट किया थीम सॉन्ग