त्रिनिदाद: स्टैंड-इन कप्तान निशांत संधू आयरलैंड पर 174 रन के साथ भारत की जीत में अपने साथियों के प्रदर्शन से खुश हैं. भारतीय टीम में कोविड के कारण मुख्य कप्तान यश ढुल सहित छह खिलाड़ी क्वॉरेंटीन में हैं.
बता दें, इस जीत के साथ भारत अब क्वॉर्टर फाइनल चरण में पहुंच गया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने रघुवंशी और हारनूर सिंह ने शानदार क्रमश: 79 और 88 रन की पारी खेली, लेकिन वे शतक से चूक गए. उसके बाद राज बावा (42), संघू (36) और हंगरगेकर (नाबाद 39) ने भी शानदार पारी खेलते हुए टीम में योगदान दिया और भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 307 रन बनाए.
-
India are the first team to qualify for the #U19CWC 2022 quarter-finals!#INDvIREhttps://t.co/web8dsAqT5
— ICC (@ICC) January 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India are the first team to qualify for the #U19CWC 2022 quarter-finals!#INDvIREhttps://t.co/web8dsAqT5
— ICC (@ICC) January 19, 2022India are the first team to qualify for the #U19CWC 2022 quarter-finals!#INDvIREhttps://t.co/web8dsAqT5
— ICC (@ICC) January 19, 2022
यह भी पढ़ें: Ind vs SA 2nd ODI: एक और हार...और कहीं सपना, सपना ही न रह जाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 39 ओवर में दस विकेट खोकर 133 रन बना पाई. शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज जोशुआ कॉक्स (38) और स्कॉट मैकबेथ ने 28 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम में कोई भी बल्लेबाज ज्यादा स्कोर नहीं बना सका.
यह भी पढ़ें: India vs SA 1st ODI: शिखर धवन ने बताई साउथ अफ्रीका से हार की वजह
भारतीय टीम ने अपने आठ गेंदबाजों को उतारा, जिसमें गर्व सांगवान, अनीश्वर गौतम और कौशल तांबे ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, हंगरगेकर, रवि कुमार और विक्की ओस्तवाल ने 1-1 विकेट झटका.