नई दिल्ली: भारत में बढ़ते कोविड मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए टी 20 विश्व कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को वैक्लपिक आयोजन स्थल के रूप में रखा गया है.
BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. BCCI के खेल विकास के महाप्रबंधक धीरज मल्होत्रा ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "इसका (आयोजन स्थल) यूएई होगा. हमें उम्मीद है कि यह BCCI द्वारा इसका आयोजन किया जाएगा. इसलिए ये टूर्नामेंट यहीं होगा और इसे BCCI द्वारा किया जाएगा."
टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर नवंबर में भारत में होना है. लेकिन देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और पिछले कुछ दिनों से 3.5 लाख केस आ रहे हैं और करीब 3000 लोगों की मौत हो रही है.
यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो यह पहली बार होगा जब भारत किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट या सीरीज का देश के बाहर मेजबानी करेगा.
मल्होत्रा ने कहा, "मुझे सिर्फ टूर्नामेंट के निदेशकों में से एक नामित किया गया है, इसलिए मैं ये सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहा हूं कि यह (भारत में) हो. हम सामान्य परिदृश्य और सबसे खराब स्थिति के बारे में सोच रहे हैं, इसलिए इस समय हम आइसीसी से बात कर रहे हैं."