अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मैच 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर यह सीरीज बेहद अहम है. इस बीच एक बड़ी खबर सीरीज के चौथे मैच को लेकर आई. दोनों देशों के प्रधानमंत्री अहमदाबाद में होने वाले उस टेस्ट मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस मार्च में अहमदाबाद के मैच में उपस्थित रहेंगे. वह यहां जी20 समिट में हिस्सा लेने आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने दावा किया है कि वह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम मैच को एक साथ देखेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच की सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो गई है. सीरीज का पहला मैच आज से नागपुर में खेला जा रहा है. जबकि इस सीरीज का आखिरी मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहले मैच के पहले दिन की बात करें तो चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा के पांच विकेट से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेटने के बाद एक विकेट पर 77 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा.
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2nd Semi Final : अग्रवाल के दोहरे शतक से कर्नाटक का पलड़ा सौराष्ट्र पर भारी
दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 56) क्रीज पर डटे हुए थे. दूसरे छोर पर रविचंद्रन अश्विन उनका साथ निभा रहे हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है.
भारत ने एकमात्र विकेट केएल राहुल (20) का गंवाया जो कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करने के बाद दिन के अंतिम लम्हों में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (13 रन पर एक विकेट) को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे. रोहित 69 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. भारत अब ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 177 रन से 100 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.