ETV Bharat / sports

बंगाल क्रिकेट संघ ने BCCI से दर्शकों को अनुमति देने का आग्रह किया - भारत बनाम वेस्टइंडीज

CAB के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बयान में कहा, "बंगाल क्रिकेट संघ ने बाकी मैचों में दर्शकों को अनुमति देने के लिये BCCI से फिर से आग्रह किया है."

The Cricket Association of Bengal urged the BCCI to allow spectators
The Cricket Association of Bengal urged the BCCI to allow spectators
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 3:08 PM IST

कोलकाता: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है लेकिन बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) दूसरे और तीसरे मैच के लिये अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा.

कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बयान में कहा, "बंगाल क्रिकेट संघ ने बाकी मैचों में दर्शकों को अनुमति देने के लिये BCCI से फिर से आग्रह किया है."

उन्होंने कहा, "बोर्ड से सूचना मिलने के बाद कैब अपने सभी हितधारकों को इस बारे में सूचित कर देगा."

पहले मैच में केवल 2000 लोग ही उपस्थित रहेंगे जिनमें मैच प्रतिनिधि और प्रायोजकों के प्रतिनिधि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कोविड टीके से वंचित जोकोविच ने कहा कि फ्रेंच ओपन, विंबलडन को टीकाकरण की शर्त के चलते छोड़ सकते हैं

डालमिया ने कहा, "BCCI ने प्रायोजकों और मैच प्रतिनिधियों के लिये केवल ऊपरी ‘टियर’ और अतिथियों के बॉक्स खोलने की अनुमति दी है."

इससे पहले डालमिया ने उम्मीद जतायी थी कि इन मैचों में दर्शक उपस्थित रहेंगे क्योंकि राज्य सरकार ने स्टेडियम की क्षमता के 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दे दी थी.

लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि वो बोर्ड के सुरक्षा को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण के तहत दर्शकों को अनुमति नहीं देंगे.

डालमिया ने इसके बाद बोर्ड से प्रशंसकों को अनुमति देने का आग्रह किया. पिछले साल नवंबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच में 70 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गयी थी.

कोलकाता: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है लेकिन बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) दूसरे और तीसरे मैच के लिये अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा.

कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बयान में कहा, "बंगाल क्रिकेट संघ ने बाकी मैचों में दर्शकों को अनुमति देने के लिये BCCI से फिर से आग्रह किया है."

उन्होंने कहा, "बोर्ड से सूचना मिलने के बाद कैब अपने सभी हितधारकों को इस बारे में सूचित कर देगा."

पहले मैच में केवल 2000 लोग ही उपस्थित रहेंगे जिनमें मैच प्रतिनिधि और प्रायोजकों के प्रतिनिधि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कोविड टीके से वंचित जोकोविच ने कहा कि फ्रेंच ओपन, विंबलडन को टीकाकरण की शर्त के चलते छोड़ सकते हैं

डालमिया ने कहा, "BCCI ने प्रायोजकों और मैच प्रतिनिधियों के लिये केवल ऊपरी ‘टियर’ और अतिथियों के बॉक्स खोलने की अनुमति दी है."

इससे पहले डालमिया ने उम्मीद जतायी थी कि इन मैचों में दर्शक उपस्थित रहेंगे क्योंकि राज्य सरकार ने स्टेडियम की क्षमता के 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दे दी थी.

लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि वो बोर्ड के सुरक्षा को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण के तहत दर्शकों को अनुमति नहीं देंगे.

डालमिया ने इसके बाद बोर्ड से प्रशंसकों को अनुमति देने का आग्रह किया. पिछले साल नवंबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच में 70 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.