ETV Bharat / sports

डिविलियर्स ने कोहली के कप्तानी छोड़ने पर कहा, सभी यादों के लिए धन्यवाद - cricket news

आरसीबी के जरिए हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, "मैं कोहली के कप्तान के रूप में उनके साथ यहां वर्षों से हूं और मुझे लगता है कि जो शब्द दिमाग में आता है वह है आभारी. हम बहुत खुशकिस्मत थे कि आप हमारा नेतृत्व कर रहे थे."

Thanks for all the memories, some umpires will sleep better: ABD's tribute to Kohli
Thanks for all the memories, some umpires will sleep better: ABD's tribute to Kohli
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:29 PM IST

नई दिल्ली: रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम के निवर्तमान कप्तान विरोट कोहली के बेंगलोर की कमान छोड़ने पर कहा कि उन्होंने लोगों में खुद पर भरोसा रखना सिखाया जो ट्रॉफी जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार के साथ ही कोहली का आरसीबी की नौ साल तक कमान संभालने का अंत हुआ.

आरसीबी के जरिए हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, "मैं कोहली के कप्तान के रूप में उनके साथ यहां वर्षों से हूं और मुझे लगता है कि जो शब्द दिमाग में आता है वह है आभारी. हम बहुत खुशकिस्मत थे कि आप हमारा नेतृत्व कर रहे थे."

ये भी पढ़ें- IPL: ग्लेन मैक्सवेल और डैन क्रिश्चियन की पार्टनर को फैंस ने कहे अपशब्द

उन्होंने कहा, "जिस तरह आपने कमान संभाली इससे टीम में सभी प्रेरित हैं और मुझे भी एक खिलाड़ी तथा व्यक्ति के रूप में बेहतर बनने की प्रेरणा मिली है."

डिविलियर्स ने कहा, "मैं आपको मैदान और इससे बाहर भी जानता हूं. आपने लोगों को खुदपर भरोसा रखना सिखाया है जो ट्रॉफी जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है."

उन्होंने कहा, "आपने काफी अच्छा काम किया लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. आपने हमारे लिए जो भी किया है, हम उसे नहीं भूलेंगे. सभी यादों के लिए धन्यवाद और मुझे लगता है कि कुछ अंपायर अब अच्छी तरह सो सकेंगे, उनके लिए मैं खुश हूं."

नई दिल्ली: रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम के निवर्तमान कप्तान विरोट कोहली के बेंगलोर की कमान छोड़ने पर कहा कि उन्होंने लोगों में खुद पर भरोसा रखना सिखाया जो ट्रॉफी जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार के साथ ही कोहली का आरसीबी की नौ साल तक कमान संभालने का अंत हुआ.

आरसीबी के जरिए हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, "मैं कोहली के कप्तान के रूप में उनके साथ यहां वर्षों से हूं और मुझे लगता है कि जो शब्द दिमाग में आता है वह है आभारी. हम बहुत खुशकिस्मत थे कि आप हमारा नेतृत्व कर रहे थे."

ये भी पढ़ें- IPL: ग्लेन मैक्सवेल और डैन क्रिश्चियन की पार्टनर को फैंस ने कहे अपशब्द

उन्होंने कहा, "जिस तरह आपने कमान संभाली इससे टीम में सभी प्रेरित हैं और मुझे भी एक खिलाड़ी तथा व्यक्ति के रूप में बेहतर बनने की प्रेरणा मिली है."

डिविलियर्स ने कहा, "मैं आपको मैदान और इससे बाहर भी जानता हूं. आपने लोगों को खुदपर भरोसा रखना सिखाया है जो ट्रॉफी जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है."

उन्होंने कहा, "आपने काफी अच्छा काम किया लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. आपने हमारे लिए जो भी किया है, हम उसे नहीं भूलेंगे. सभी यादों के लिए धन्यवाद और मुझे लगता है कि कुछ अंपायर अब अच्छी तरह सो सकेंगे, उनके लिए मैं खुश हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.