हैदराबाद : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है. वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में सभी टीमों को मात देकर टॉप 10 टीमों में नीदरलैंड की टीम ने जगह बनाई है. अब नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड कप में सभी टीमों के साथ-साथ टीम इंडिया से भी दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बताने वाले हैं जिनका जन्म तो भारत में हुआ लेकिन वो इंटरनेशनल क्रिकेट नीदरलैंड के लिए खेलते हैं. जी हां ये कोई और नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश में जन्मे तेजा निदामानुरु (Teja Nidamanuru) हैं. तेजा निदामानुरु नीदरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं.
16 साल की उम्र में रहे अकेले
तेजा को विजयवाड़ा से बचपन में ही उनके न्यूजीलैंड़ अपने माता-पिता के साथ जाना पड़ा. तेजा की मां वहां एक डायलिसिस के रूप में काम करतीं थीं. इसके बाद उनकी शुरुआती शिक्षा न्यूजीलैंड़ में ही हुई थी. तेजा की मां कुछ परेशानियों के चलते कुछ समय बाद विजयवाड़ा वापस लौट आईं. उनकी मां जब वापस आईं तब वो केवल 16 साल के थे. तेजा इस दौरान ऑकलैंड में ही रह और अपनी मां के साथ नहीं आए. तेजा वहां किराए के एक मकान में अकेले रहे और पढाई के साथ साथ पार्टटाइम जॉब भी करते थे. उन्होंने अपनी पढाई पूरी करने के बाद एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में अपने करियर शुरू किया.
न्यूजीलैंड से नीदरलैंड तक का सफर
तेजा न्यूजीलैंड में भी क्रिकेट खेले हैं. उन्होंने 2017-18 में हुई सुपर स्मैश लीग में ऑकलैंड की ओर से अपना टी20 डेब्यू किया. इसके बाद 2018 में ऑकलैंड को ओर से तेजा ने लिस्ट ए में मैच खेला. तेजा न्यूजीलैंड के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में चैपमैन और फिलिप्स जैसे क्रिकेटरों के साथ भी खेल चुके हैं. उन्हें इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से कुछ खास अवसर नहीं मिल रहे थे तो उन्होंने नीदरलैंड में एक क्लब टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया. इसके बाद तेजा नीदरलैंड में बस गए औऱ एम्सटर्डम में नौकरी भी मिली.
-
It's been a journey that's taken him from Andhra Pradesh to Auckland to Amsterdam, and Teja Nidamanuru is "ready to do anything in my capacity to help Netherlands win" at the World Cup https://t.co/uVptFbITkZ #CWC23 pic.twitter.com/T7LHkktDvW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It's been a journey that's taken him from Andhra Pradesh to Auckland to Amsterdam, and Teja Nidamanuru is "ready to do anything in my capacity to help Netherlands win" at the World Cup https://t.co/uVptFbITkZ #CWC23 pic.twitter.com/T7LHkktDvW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 26, 2023It's been a journey that's taken him from Andhra Pradesh to Auckland to Amsterdam, and Teja Nidamanuru is "ready to do anything in my capacity to help Netherlands win" at the World Cup https://t.co/uVptFbITkZ #CWC23 pic.twitter.com/T7LHkktDvW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 26, 2023
तेजा का धमाकेदार प्रदर्शन
तेजा ने नीदरलैंड में क्लब क्रिकेट खेलान शुरू किया और धमाकेदार प्रदर्शन कर नीदरलैंड की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई. उन्होंने नीदरलैंड की टीम के लिए 2022 में डेब्यू किया था. तेजा नीदरलैंड के ओर से अब तक 20 वनडे मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 501 रन बना चुके हैं. तो वहीं, 6 टी20 मैचों में 30 रन उनके नाम दर्ज हैं. तेजा ने 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई मैचों में वेस्टइंडीज खिलाफ 76 गेंदों में 111 रनों आतिशी पारी खेली थी. उन्होंने 69 गेंदों में शतक ठोका था. अब वो नीदरलैंड की ओर वर्ल्ड कप में धमाल मचाते हुए नजर आएं. नीदरलैंड को अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में खेलना है.