ETV Bharat / sports

अफ्रीका पर जीत के बाद शेर की तरह दहाड़े भारतीय खिलाड़ी, वीडियो में देखिए कैसे मनाया जश्न

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदने के बाद जमकर जीत का जश्न मनाया. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

team india players
भारतीय टीम के खिलाड़ी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 10:26 AM IST

Updated : Jan 5, 2024, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका को उसी के घर में दूसरे टेस्ट मैच में धूल चटा दी. इस मैच को टीम इंडिया ने दूसरे दिन के दूसरे सेशन से पहले ही खत्म कर दिया. मैच में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रनों पर ढेर हुई और फिर भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए. अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बना पाई और टीम इंडिया की जीत के लिए कुल 79 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को टीम ने यशस्वी जायसवाल के 28 रन, रोहित शर्मा के नाबाद 17 रन और शुभमन गिल के 10 रन और विराट कोहली के 12 रनों के चलते हासिल कर लिया और साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से उनके ही घर में रौंद दिया.

गिल और जायसवाल ने मनाया जश्न
इस जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों ने अपनी इस धमाकेदार जीत का शानदार तरीके से जश्न मनाया, जिसका एक वीडियो बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया है. इस वीडियो में शुरुआत में ही युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुबमन गिल भारत के लिए विनिंग रन आते ही जोश और उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं. जायसवाल वीडियो में कहते दिख रहे हैं चौका,चौका, चौका, इसके बाद गिल और वो यश, कमऑन कहते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान इन दोनों का जोश देखते ही बनता है.

खिलाड़ियों ने दिए फैंस को ऑटोग्राफ
इसके बाद विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह समते सभी खिलाड़ी एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान विराट को जर्सी पर एक मैसेज लिखते हुए भी देखा जा सकता है. इसके बाद ट्रॉफी के साथ टीम के खिलाड़ी एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अंत में जायसवाल और बुमराह फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे है और वीडियो के अंत में खिलाड़ी होटल में जाते हुए नजर आ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शर्मनाक! 147 साल के टेस्ट इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, 6 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका को उसी के घर में दूसरे टेस्ट मैच में धूल चटा दी. इस मैच को टीम इंडिया ने दूसरे दिन के दूसरे सेशन से पहले ही खत्म कर दिया. मैच में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रनों पर ढेर हुई और फिर भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए. अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बना पाई और टीम इंडिया की जीत के लिए कुल 79 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को टीम ने यशस्वी जायसवाल के 28 रन, रोहित शर्मा के नाबाद 17 रन और शुभमन गिल के 10 रन और विराट कोहली के 12 रनों के चलते हासिल कर लिया और साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से उनके ही घर में रौंद दिया.

गिल और जायसवाल ने मनाया जश्न
इस जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों ने अपनी इस धमाकेदार जीत का शानदार तरीके से जश्न मनाया, जिसका एक वीडियो बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया है. इस वीडियो में शुरुआत में ही युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुबमन गिल भारत के लिए विनिंग रन आते ही जोश और उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं. जायसवाल वीडियो में कहते दिख रहे हैं चौका,चौका, चौका, इसके बाद गिल और वो यश, कमऑन कहते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान इन दोनों का जोश देखते ही बनता है.

खिलाड़ियों ने दिए फैंस को ऑटोग्राफ
इसके बाद विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह समते सभी खिलाड़ी एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान विराट को जर्सी पर एक मैसेज लिखते हुए भी देखा जा सकता है. इसके बाद ट्रॉफी के साथ टीम के खिलाड़ी एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अंत में जायसवाल और बुमराह फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे है और वीडियो के अंत में खिलाड़ी होटल में जाते हुए नजर आ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शर्मनाक! 147 साल के टेस्ट इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, 6 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट
Last Updated : Jan 5, 2024, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.