नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अभी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनका बल्ला मैदान पर नहीं चल पा रहा है. इसके चलते बीसीसी ने टीम इंडिया के उपकप्तान पद से केएल राहुल हटा दिया था. लेकिन उसके बाद से केएल राहुल को लेकर विवाद सुर्खियों में बना हुए हा. राहुल की कप्तान पर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. अब यह तो देखना होगा कि क्या केएल राहुल को तीसरे टेस्ट में एक और चांस दिया जाएगा. केएल राहुल के पिछले मैच के परफॉर्मेंस को देखकर शायद ही उन्हें अब मौका मिले. इसको लेकर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री के बयान से सोशल मीडिया में हलचल तेज हो गई है.
रवि शास्त्री ने अपने बयान से यह संकेत दिया कि शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे दो टेस्ट में लोकेश राहुल की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिये. राहुल लंबे समय से फॉर्म में नहीं है. इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी पिछली सात पारियों में 22, 23, 10, 20, 17 और एक रन का स्कोर बनाया है. इसके उलट गिल सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट टीम में जगह मिलने का इंतजार कर रहे है. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा है कि 'टीम प्रबंधन राहुल के फॉर्म के बारे में जानता है. वे उनकी मानसिक स्थिति को समझते हैं. उन्हें पता है कि उन्हें गिल जैसे खिलाड़ी को किस नजर से देखना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भारत में खेलते हुए उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहिए. मैं सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ मैदान पर उतरना पसंद करूंगा और अगर किसी कारण से कप्तान को मैदान छोड़ना पड़ता है, तो उसकी गैरमौजूदगी में आप किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दे सकते है. उपकप्तान नियुक्त कर आपको जटिलताएं पैदा करने की आवश्यकता नहीं है. रवि शास्त्री ने कहा कि 'राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया था. वह आखिरी दो मैचों के लिए टीम में अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे. लेकिन उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है.
(आईएएनएस)
पढ़ें- Cricketer dies : क्रिकेट खेलते समय खिलाड़ी की मौत, जानिए क्या हुआ था ग्राउंड में