लीड्स: भारतीय टीम से चौथे दिन वापसी की उम्मीद थी, लेकिन उसकी दूसरी पारी 278 रन पर ऑलआउट हो गई और टीम को पारी और 76 रनों की हार का सामना करना पड़ा.
कोहली ने मैच के बाद कहा, हम लोग स्कोरबोर्ड के दबाव में आ गए. हमें पता था कि हमें 78 रन पर ऑलआउट होने के बाद 354 रनों की बढ़त का सामना करना है. इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबाव बहुत था. वे उस एरिया में गेंदबाजी कर रहे थे जहां हमें परेशानी हो रही थी.
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से जीता तीसरा टेस्ट, सीरीज में 1-1 की बराबरी
उन्होंने कहा, हम पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हुए थे. पिच अच्छी थी और गेंदबाजों का दबाव अत्याधिक था. उनका अनुशासन हमें गलतियां करने पर मजबूर कर रहा था. लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी हो रही थी.
कप्तान ने कहा, "रन बनाने के लिए हमें कठिन गेंदबाजी का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी साइड होने के तौर पर हमने अच्छे फैसले नहीं लिए.
यह भी पढ़ें: 'पिच रोलर क्रिकेट की गेंद नहीं है, जिसे मैं अपनी जेब में रखता हूं,' BCCI से मांगी मदद
कोहली ने कहा, आप कह सकते हैं कि हमारे पास बल्लेबाजी में इतनी मजबूती नहीं है. लेकिन शीर्ष क्रम को इतने रन बनाने होंगे जिससे निचले क्रम पर दबाव न बढ़े. दूसरी पारी में बल्लेबाजी के अलावा इस मैच से कोई सकारात्मक बात नहीं निकली.