गीलॉन्ग: टी20 वर्ल्ड कप का 10वां मैच गीलॉन्ग में यूएई और नामीबिया के बीच खेला गया. यूएई ने नामीबिया को सात रनों से हरा दिया है. यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यूएई निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 148 रन बनाई और नामीबिया को 149 रन का लक्ष्य दिया. 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 141 रन ही बना सकी.
नीदरलैंड की टीम सुपर-12 में जगह बनाने में कामयाब रही है. गुरुवार को खेले गए क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में यूएई ने नामीबिया को सात रन से हरा दिया. इससे नीदरलैंड की टीम सुपर-12 में पहुंचने में कामयाब रही. श्रीलंका ने ग्रुप-ए में टॉप पर क्वालिफाइंग राउंड को खत्म किया. वहीं, नीदरलैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही.
-
🔸 Sri Lanka join England, Australia, New Zealand and Afghanistan in Group 1
— ICC (@ICC) October 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔸 Netherlands move to Group 2 which now has India, Pakistan, South Africa and Bangladesh
Updated Super 12 groups 👉🏻 https://t.co/xvpQaIitkQ #T20WorldCup pic.twitter.com/wLszhhjNbw
">🔸 Sri Lanka join England, Australia, New Zealand and Afghanistan in Group 1
— ICC (@ICC) October 20, 2022
🔸 Netherlands move to Group 2 which now has India, Pakistan, South Africa and Bangladesh
Updated Super 12 groups 👉🏻 https://t.co/xvpQaIitkQ #T20WorldCup pic.twitter.com/wLszhhjNbw🔸 Sri Lanka join England, Australia, New Zealand and Afghanistan in Group 1
— ICC (@ICC) October 20, 2022
🔸 Netherlands move to Group 2 which now has India, Pakistan, South Africa and Bangladesh
Updated Super 12 groups 👉🏻 https://t.co/xvpQaIitkQ #T20WorldCup pic.twitter.com/wLszhhjNbw
ग्रुप ऑफ डेथ में पहुंचा श्रीलंका
क्वालिफाइंग ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहने के नाते श्रीलंका ने सुपर-12 में ग्रुप-1 के लिए क्वालिफाई किया है. वहीं, नीदरलैंड ने ग्रुप-2 में जगह बनाई है.
सुपर-12 ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान टीमें पहले से मौजूद हैं. अब इसमें श्रीलंका भी शामिल हो गया है.
सुपर-12 ग्रु-2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बाद नीदरलैंड पांचवीं टीम हो गई है. दोनों ग्रुप की छठी टीमों का फैसला शुक्रवार को क्वालिफाइंग ग्रुप बी मुकाबलों की समाप्ति के बाद होगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
यूएई: मुहम्मद वसीम, वृति अरविंद (विकेटकीपर), चुन्दंगापॉयल रिजवान (कप्तान), अलीशान शराफू, अयान खान, बासिल हमीद, फहद नवाज, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान.
नामीबिया: स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, निकोल लॉफ़्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जनवरी फ़्रीलिंक, जेजे स्मिट, डेविड विसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो.