होबार्ट: ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का रोमांच शुरू हो गया. टी-20 वर्ल्ड कप के तीसरे क्वालिफायर मैच में बड़ा उलटफेर हुआ. दो बार चैंपियन वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड का अपना पहला मैच हार गई. स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से हरा दिया है. स्कॉटलैंड ने 161 का टारगेट दिया था. वेस्टइंडीज की टीम 118 रन पर ऑलआउट हो गई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत शानदार रही. जॉर्ज मुन्से और माइकल जोन्स ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई. जोन्स 20 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद माइकल क्रॉस तीन रन, कप्तान बेरिंग्टन 16 रन, मैकलॉयड 23 रन और लीस्क चार रन बनाकर आउट हुए. इस बीच मुन्से ने अर्धशतक पूरा किया. वह 53 गेंदों में नौ चौके की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा क्रिस ग्रीव्स ने 11 गेंदों में 16 रन की नाबाद पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, ओडियन स्मिथ को एक विकेट मिला.
-
What a performance 🔥
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scotland get their campaign underway with a commanding victory against West Indies 💪#T20WorldCup | #WIvSCO | 📝 https://t.co/zYWEnEHtif pic.twitter.com/rWZPmS9wyR
">What a performance 🔥
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2022
Scotland get their campaign underway with a commanding victory against West Indies 💪#T20WorldCup | #WIvSCO | 📝 https://t.co/zYWEnEHtif pic.twitter.com/rWZPmS9wyRWhat a performance 🔥
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2022
Scotland get their campaign underway with a commanding victory against West Indies 💪#T20WorldCup | #WIvSCO | 📝 https://t.co/zYWEnEHtif pic.twitter.com/rWZPmS9wyR
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. 77 रन तक टीम ने छह विकेट गंवा दिए थे. वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन जेसन होल्डर ने बनाए, उन्होंने 33 गेंदों में 38 रन कि पारी खेली. स्कॉटलैंड कि तरफ से सबसे ज्यादा मार्क वाट ने 3 विकेट झटके. टूर्नामेंट के पहले दिन भी उलटफेर हुआ था, जब नामीबिया ने श्रीलंका की टीम को क्वालिफाइंग मैच में हरा दिया.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच अब तक एक भी टी20 मैच नहीं खेला गया था. दोनों पहली बार इस फॉर्मेट में आमने-सामने हो हुईं.
मुकाबले के 5.3 ओवर में बारिश होने की वजह से मैच रोकना पड़ा था.
15 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 117/3
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड का 15 के बाद स्कोर 117/3 है. स्कॉटलैंड ने 10 से 15 ओवर के बीच एक विकेट गंवाया. रिची बेरिंगटन आउट हो चुके हैं.
5 से 10 ओवर के बीच स्कॉटलैंड ने गंवाए दो विकेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड का 10 के बाद स्कोर 72/2 है. स्कॉटलैंड ने 5 से 10 ओवर के बीच दो विकेट गंवाए. माइकल जोन्स (20) और मैथ्यू क्रॉस (3) आउट हो चुके हैं. जॉर्ज मुन्से (39) और कप्तान रिची बेरिंगटन (7) क्रीज पर मौजूद हैं.
पहले पांच ओवर का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने सधी हुई शुरुआत की है. पांच ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन है. माइकल जोन्स (18) और जॉर्ज मुन्से (30) क्रीज पर मौजूद हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन (कप्तान), कैलम मैकलियोड, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील.