ETV Bharat / sports

सात साल बाद श्रीसंत ने की मैदान पर धमाकेदार वापसी, विकेट लेने के बाद ऐसे मनाया जश्न

श्रीसंत ने चार ओवर के स्पैल में 29 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. उन्होंने पुडुचेरी के सलामी बल्लेबाज फाबिद अहमद को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. विकेट लेने के बाद श्रीसंत वैसे ही जश्न मनाते नजर आए, जैसे भारत के लिए खेलते हुए दिखाई पड़ते थे.

SreeSanth
SreeSanth
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 6:53 AM IST

हैदराबाद: सात साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार एस. श्रीसंत की प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी देखने को मिली. सोमवार, 11 जनवरी को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान श्रीसंत को पुडुचेरी के खिलाफ वापसी करते देखा गया.

मैदान पर वापसी करने के साथ ही श्रीसंत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भले ही वो काफी समय के बाद मैदान पर नजर आ रहे हो, लेकिन आज भी उनकी गेंदों में वहीं रफ्तार मौजूद है, जो पहले हुआ करती थी. केरल के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

श्रीसंत ने चार ओवर के स्पैल में 29 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. उन्होंने पुडुचेरी के सलामी बल्लेबाज फाबिद अहमद को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. विकेट लेने के बाद श्रीसंत वैसे ही जश्न मनाते नजर आए, जैसे भारत के लिए खेलते हुए दिखाई पड़ते थे.

बताते चलें कि साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में नाम आने के बाद एस श्रीसंत को बीसीसीआई ने प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से भरी करते हुए उनके आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था और सितंबर 2020 में ही श्रीसंत का प्रतिबंध समाप्त हुआ.

पेन के पास कप्तान के तौर पर गिनती के दिन बचे, बर्खास्त हुए तो आश्चर्य नहीं होगा: गावस्कर

पुडुचेरी के खिलाफ खेले गए मैच के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शुक्रिया करने का मौका भी नहीं छोड़ा. उन्होंने लिखा, ''सभी के समर्थन और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद .. अभी तो बस ये शुरुआत है .. सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के साथ लिए शुक्रिया, अभी भी बहुत कुछ आना बाकि है.''

हैदराबाद: सात साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार एस. श्रीसंत की प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी देखने को मिली. सोमवार, 11 जनवरी को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान श्रीसंत को पुडुचेरी के खिलाफ वापसी करते देखा गया.

मैदान पर वापसी करने के साथ ही श्रीसंत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भले ही वो काफी समय के बाद मैदान पर नजर आ रहे हो, लेकिन आज भी उनकी गेंदों में वहीं रफ्तार मौजूद है, जो पहले हुआ करती थी. केरल के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

श्रीसंत ने चार ओवर के स्पैल में 29 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. उन्होंने पुडुचेरी के सलामी बल्लेबाज फाबिद अहमद को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. विकेट लेने के बाद श्रीसंत वैसे ही जश्न मनाते नजर आए, जैसे भारत के लिए खेलते हुए दिखाई पड़ते थे.

बताते चलें कि साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में नाम आने के बाद एस श्रीसंत को बीसीसीआई ने प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से भरी करते हुए उनके आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था और सितंबर 2020 में ही श्रीसंत का प्रतिबंध समाप्त हुआ.

पेन के पास कप्तान के तौर पर गिनती के दिन बचे, बर्खास्त हुए तो आश्चर्य नहीं होगा: गावस्कर

पुडुचेरी के खिलाफ खेले गए मैच के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शुक्रिया करने का मौका भी नहीं छोड़ा. उन्होंने लिखा, ''सभी के समर्थन और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद .. अभी तो बस ये शुरुआत है .. सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के साथ लिए शुक्रिया, अभी भी बहुत कुछ आना बाकि है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.