मेलबर्न: बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी मेलबर्न रेनेगेड्स ने लीग के आगामी 10वें सीजन से पहले दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर और अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी नूर अहमद के साथ करार करने की घोषणा की है.
-
Morning all. We take it you've heard the news? 😉 #GETONRED pic.twitter.com/PFTZzWJhEI
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) October 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Morning all. We take it you've heard the news? 😉 #GETONRED pic.twitter.com/PFTZzWJhEI
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) October 29, 2020Morning all. We take it you've heard the news? 😉 #GETONRED pic.twitter.com/PFTZzWJhEI
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) October 29, 2020
करीब 300 से अधिक टी-20 मैच खेलने का अनुभव रखने वाले ताहिर बीबीएल के पहले कुछ मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे. क्रिसमस के बाद ही वो इस लीग में खेल पाएंगे.
रेनेगेड्स के कोच माइकल क्लिंगर ने कहा "इमरान ताहिर ने पूरी दुनिया में T-20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वो एक विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं.''
उन्होंने कहा, "हम नूर अहमद को भी एक साल से ज्यादा समय से ट्रैक कर रहे हैं और वो अभी अपने करियर के शुरूआती दौर में हैं. वो एक जबरदस्त गेंदबाज हैं और उनके पास ऐसी कला है जिससे बल्लेबाजों को काफी दिक्कत आएगी."
ताहिर फिलहाल आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैंने बिग बैश लीग को काफी देखा है ये एक काफी चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट है. मैं मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं और एक सफल सीजन की उम्मीद करता हूं."
बताते चलें कि, इमरान ताहिर ने अभी तक कुल 303 T-20 मैच खेले है और इस दौरान 380 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. इस फॉर्मेट में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 5/23 का रहा है.
वहीं 15 वर्षीय चाइनामैन स्पिन गेंदबाज नूर अहमद के नाम पर 15 T-20 मुकाबलों में 19 विकेट दर्ज है.