कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी- 20 मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया है. शिखर धवन ने कहा, हमारी गेंदबाजी मजबूत है. इसलिए हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि नवदीप सैनी चोटिल हैं इसलिए संदीप वॉरियर डेब्यू का डेब्यू है.
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करके खुश हैं, जीतना बहुत जरूरी है. यह बहुत अच्छा होगा. इसुरु उदाना बाहर है, पथुम निसंका टीम में आए हैं.
यह भी पढ़ें: SL vs IND 3rd T20: श्रीलंका और भारत के बीच तीसरा टी-20 मैच आज
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, संदीप वॉरियर, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती.
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, दसुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसारंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, पथुम निसंका, अकिला धनंजय, दुष्मंथा चमीरा.