ब्रिस्बेन: ब्रिस्बेन हीट ने सोमवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर लेविस ग्रेगोरी के साथ करार किया है. ग्रेगोरी ने बीते साल न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था और वह अब तक आठ T-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
लेविस T-20 ब्लास्ट चैम्पियनशिप में समरसेट की टीम के कप्तान हैं और इसी टीम के साथ बल्लेबाज टॉम बेंटन भी जुड़े हुए हैं.
-
Can't wait to have @lewisgregory23 in teal this summer! 🔥
— Brisbane Heat (@HeatBBL) November 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
📹 @ECB_cricket #BringTheHeat #BBL10 pic.twitter.com/xNS8zFfO0e
">Can't wait to have @lewisgregory23 in teal this summer! 🔥
— Brisbane Heat (@HeatBBL) November 2, 2020
📹 @ECB_cricket #BringTheHeat #BBL10 pic.twitter.com/xNS8zFfO0eCan't wait to have @lewisgregory23 in teal this summer! 🔥
— Brisbane Heat (@HeatBBL) November 2, 2020
📹 @ECB_cricket #BringTheHeat #BBL10 pic.twitter.com/xNS8zFfO0e
24 वर्षीय लेविस ग्रेगोरी का ये पहला बीबीएल सत्र होगा. हालांकि इससे पहले उनको बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलते देखा जा चुका है.
ब्रिस्बेन हीट ने ग्रेगोरी के रूप में तीसरा इंटरनेशनल खिलाड़ी साइन किया है.
निशानेबाजी के विकास के लिए ओडिशा सरकार का गगन नारंग से करार
लेविस ग्रेगोरी पेशे से एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेले आठ T-20I मैचों में उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए हैं और मात्र एक ही विकेट लेने में कामयाब रहे.
लेविस का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन भले ही अभी तक कुछ खास देखने को न मिला हो, लेकिन ओवरऑल T-20 फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. अपने खेले 115 T-20 मुकाबलों में उन्होंने 146.80 के स्ट्राइक रेट के साथ 1468 रन बनाए हैं, जबकि 109 विकेट भी लेने में सफल रहे हैं.
बिग बैश लीग के दसवें सत्र का पहला मुकाबला तीन दिसम्बर को एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जाएगा.