लाहौर: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2021 के शेष मुकाबले अबु धाबी में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
पीसीबी ने कहा, "बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि उसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार की तरफ से पीएसएल के मैचों को कराने के लिए सभी अनुमोदन मिल गया है."
उन्होंने कहा, "पीसीबी छह फ्रेंचाइजों के साथ ऑनलाइन बैठक करेगी जिसमें प्रोग्रेस के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा आगे की चीजें फाइनल की जाएगी."
पीएसएल 2021 का आयोजन 20 फरवरी से शुरू हुआ था लेकिन सात कोरोना मामले सामने आने के बाद इसे चार मार्च को स्थगित कर दिया था.
IPL और PSL में इस लीग को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं वहाब रियाज
पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा, "हम यूएई सरकार, राष्ट्रीय आपातकाली क्राइसिस और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और अबु धाबी स्पोटर्स काउंसिल के उनके समर्थन के लिए आभारी हैं."
(इनपुट: आईएएनएस)