ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव टखने की चोट के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से हुए बाहर - सूर्यकुमार यादव हुई टी20 सीरीज से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में गंभीर चोट के चलते बाहर हो गए हैं. इस पर ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट आपके लिए पेश है.

Surya Kumar Yadav
सूर्यकुमार यादव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 3:47 PM IST

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचो की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. हार्दिक पांड्या के विश्व कप 2023 से चोटिल होकर बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था.

उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज में कप्तानी की और सीरीज को 4-1 से जीता. इसके बाद सूर्या की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका से उनके ही घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर की. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था.

सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में फील्डिंग के दौरान पैर में चोट गथी थी. उनका टखना मुड़ गया था. इसके बाद वो लंगड़ाते हुए सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर चले गए थे. इस मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. मुंबई लौटने के बाद उनका स्कैन और एमआरआई कराया गया, स्कैन और एमआरआई से पता चला कि उनके बाएं टखने में चोट आई है और उन्हें ग्रेड 2 में चोट आई है. अब वो अफगानिस्तान सीरीज से आराम करते हुए नजर आएंगे.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन ने उनकी चोट का आकलन किया और स्थिति की गंभीरता का पता लगाने बाद ही उन्हें आराम दिया गया है. अधिकारी की माने तो सूर्या अब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी रिहैबिलिटेशन प्रकिया से गुजरेंगे और रिकवरी करने में उन्हें 5 से 6 सप्ताह तक का समय लग सकता है. भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं और उसके बाद घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

ईटीवी भारत ने बल्लेबाज की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन और स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञों से जवाब लेने की कोशिश की. आर्थोपेडिक सर्जन सुमंत ठाकुर ने कहा कि ग्रेड-2 चोट के कारण किसी खिलाड़ी को पूरी तरह से ठीक होने में 7-8 सप्ताह लग सकते हैं. मुझे सूर्यकुमार यादव की चोट के बारे में सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि उन्हें अब पीआरपी थेरेपी दी जाएगी और यह छह सप्ताह में ठीक हो जाएगी. अगर वह अभी भी ठीक नहीं होते हैं, तो डॉक्टर फैसला कर सकते हैं सर्जरी के लिए जाओ.

ये खबर भी पढ़ें : ईशान को आखिर क्यों हुई मानसिक थकान, क्या अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी प्लेइंग 11 में जगह न मिलना बनी वजह

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचो की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. हार्दिक पांड्या के विश्व कप 2023 से चोटिल होकर बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था.

उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज में कप्तानी की और सीरीज को 4-1 से जीता. इसके बाद सूर्या की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका से उनके ही घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर की. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था.

सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में फील्डिंग के दौरान पैर में चोट गथी थी. उनका टखना मुड़ गया था. इसके बाद वो लंगड़ाते हुए सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर चले गए थे. इस मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. मुंबई लौटने के बाद उनका स्कैन और एमआरआई कराया गया, स्कैन और एमआरआई से पता चला कि उनके बाएं टखने में चोट आई है और उन्हें ग्रेड 2 में चोट आई है. अब वो अफगानिस्तान सीरीज से आराम करते हुए नजर आएंगे.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन ने उनकी चोट का आकलन किया और स्थिति की गंभीरता का पता लगाने बाद ही उन्हें आराम दिया गया है. अधिकारी की माने तो सूर्या अब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी रिहैबिलिटेशन प्रकिया से गुजरेंगे और रिकवरी करने में उन्हें 5 से 6 सप्ताह तक का समय लग सकता है. भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं और उसके बाद घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

ईटीवी भारत ने बल्लेबाज की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन और स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञों से जवाब लेने की कोशिश की. आर्थोपेडिक सर्जन सुमंत ठाकुर ने कहा कि ग्रेड-2 चोट के कारण किसी खिलाड़ी को पूरी तरह से ठीक होने में 7-8 सप्ताह लग सकते हैं. मुझे सूर्यकुमार यादव की चोट के बारे में सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि उन्हें अब पीआरपी थेरेपी दी जाएगी और यह छह सप्ताह में ठीक हो जाएगी. अगर वह अभी भी ठीक नहीं होते हैं, तो डॉक्टर फैसला कर सकते हैं सर्जरी के लिए जाओ.

ये खबर भी पढ़ें : ईशान को आखिर क्यों हुई मानसिक थकान, क्या अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी प्लेइंग 11 में जगह न मिलना बनी वजह
Last Updated : Dec 23, 2023, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.