नई दिल्ली : भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए चुनी गयी टीम में से अंतिम 11 खिलाड़ियों में केएल राहुल का शामिल किया है और उनको केएस भरत पर वरीयता देने की बात कही है. क्योंकि अजिंक्य रहाणे का टीम खेलना लगभग तय है, ऐसे में बैटिंग लाइनअप मजबूत करने के लिए केएल राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया जा सकता है. डब्ल्यूटीसी का फाइनल 7 जून, 2023 से लंदन के द ओवल में खेला जाने वाला है.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में नियमित विकेटकीपर केएस भरत पर वरीयता देने की सलाह दी है.
सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना, जबकि केएल राहुल को छठें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त माना है. वह चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को तीन और चार में नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना, जबकि टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को उनकी सामान्य बैटिंग ऑर्डर नंबर 5 बल्लेबाजी के लिए सही माना.
इसके अलावा टीम में दो स्पिनरों में से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ खेलने को कहा. वहीं, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को तेज गेंदबाजी में आजमाने की सलाह दी, क्योंकि जयदेव बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और तेज गेंदबाजी में विविधता आएगी.
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए कहा कि रहाणे का चयन सही है. गावस्कर ने कहा कि यह संभवतः एकमात्र बदलाव था, जिसकी टीम में आवश्यकता थी. सभी को याद दिलाते हुए कहा कि उनका चयन केवल उनके आईपीएल 2023 के प्रदर्शन पर आधारित नहीं था, बल्कि मुंबई के लिए एक बहुत अच्छे रणजी ट्रॉफी सीज़न के आधार पर किया गया है.
रहाणे को श्रेयस अय्यर के विकल्प के रूप में चुने जाने की आवश्यकता थी. अजिंक्य रहाणे खुद को डब्ल्यूटीसी टीम में अपने रणजी मैचों व मौजूदा आईपीएल फॉर्म के सम्मिलित प्रयास से चुने जाने के काबिल बनाया है.
वहीं अंतिम एकादश में विकेटकीपर के रूप में नियमित विकेटकीपर केएस भरत होंगे या केएल राहुल..इसके लिए इंतजार करना होगा, लेकिन बैटिंग लाइन अप मजबूत रखने के लिए वह केएल राहुल को केएस भरत पर वरीयता देने की बात कही है.
इसे भी देखें.. ..क्या सुनील गावस्कर की ये सलाह मानेंगे रोहित शर्मा ?, टीम इंडिया के साथ मुंबई इंडियंस को भी होगा फायदा