लंदन : वैसे तो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट कैरियर में कई खिलाड़ियों ने कई तरह के रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते समय अपनी बैटिंग व बॉलिंग की आखिरी पारी में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो 146 साल के टेस्ट इतिहास में कोई और क्रिकेटर नहीं कर पाया है. इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज के आखिरी टेस्ट मैच में यह कारनामा कर दिखाया.
-
His final ball faced in Test Cricket? 🤔
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A MASSIVE six! ❤️@StuartBroad8 🙌 pic.twitter.com/jHg99Q2nAi
">His final ball faced in Test Cricket? 🤔
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2023
A MASSIVE six! ❤️@StuartBroad8 🙌 pic.twitter.com/jHg99Q2nAiHis final ball faced in Test Cricket? 🤔
— England Cricket (@englandcricket) July 30, 2023
A MASSIVE six! ❤️@StuartBroad8 🙌 pic.twitter.com/jHg99Q2nAi
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट मैच की आखिरी पारी में बैटिंग करते हुए अंतिम गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया था और गेंदबाजी के दौरान अपनी अंतिम टेस्ट मैच की आखिरी पारी में उन्होंने आखिरी गेंद पर विकेट भी हासिल किया. इस तरह से देखा जाए तो अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के आखिरी बॉल पर छक्का और आखरी में पर विकेट लेने का करिश्मा किसी एक खिलाड़ी ने पहली बार किया है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिचेल स्टार्क की आखिरी गेंद खेलते हुए छक्का लगाया था, जबकि गेंदबाजी करते हो उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट करते हुए यह कारनामा कर दिखाया है.
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 37 साल के करियर में करीब 16 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला और कई उतार चढ़ाव देखे. केवल 21 की उम्र में डेब्यू करने वाले ब्रॉड ने कुल 167 टेस्ट मैचों में 604 विकेट चटकाकर अपने करियर को विराम दिया है. इसके साथ ही साथ उन्होंने बल्ले से 3662 रन भी ठोके हैं. टेस्ट में ब्रॉड का सर्वाधिक स्कोर 169 रनों का है. उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. गेंदबाजी में ब्रॉड ने 20 बार एक पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं.
-
THANK YOU, BROAD.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The legend of Test cricket - you will be remembered forever ❤️ pic.twitter.com/Um2uec2nUO
">THANK YOU, BROAD.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2023
The legend of Test cricket - you will be remembered forever ❤️ pic.twitter.com/Um2uec2nUOTHANK YOU, BROAD.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2023
The legend of Test cricket - you will be remembered forever ❤️ pic.twitter.com/Um2uec2nUO
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ जेम्स एंडरसन ने लंबे समय तक गेंदबाजी की. साथी ब्रॉड के रिटायरमेंट की घोषणा के बारे में बात करते हुए एंडरसन ने स्वीकार किया कि वह उनके फैसले को सुनकर आश्चर्यचकित थे. जब उन्होंने बताया तो थोड़ा चौंक गये थे. फिर भी साथी खिलाड़ी के रूप में उनके फैसले का सम्मान करते हैं.