नई दिल्लीः भारत के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालने वाले स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. जबकि पैट कमिंस ने अपनी मां के निधन के कारण घर में रहने का ही फैसला किया है. कमिंस दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद अपनी मां मारिया के पास रहने के लिए भारत दौरा छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए थे. कमिंस की मां का पिछले सप्ताह ब्रैस्ट कैंसर के कारण निधन हो गया था जबकि अहमदाबाद में आखिरी टेस्ट खेला जा रहा था. कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने आखिरी दो टेस्टों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था.
प्रमुख कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के हवाले से क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू ने कहा कि पैट कमिंस वापिस नहीं आ रहे हैं. वह उन चीजों की देखभाल कर रहे हैं जो घर पर हुई हैं. हमारी संवेदनाएं पैट और उनके परिवार के साथ हैं जो एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. कमिंस की 15 सदस्यीय टीम में किसी ने जगह नहीं ली है लेकिन झाय रिचर्डसन के हैमस्ट्रिंग चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हो जाने से नाथन एलिस को हाल ही में वापस बुलाया गया था.
मैकडोनाल्ड ने यह भी पुष्टि की कि डेविड वॉर्नर आखिरी दो टेस्ट कोहनी की चोट के कारण चूकने के बाद टीम में लौटेंगे. एश्टन एगर भी टीम में लौटेंगे जबकि टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें वापस स्वदेश भेज दिया गया था. वनडे सीरीज में आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की भी वापसी होगी जो पिछले नवंबर में पैर में इंजरी के कारण चोटिल हो गए थे. वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज शेड्यूल
पहला मैचः 17 मार्च, वानखेड़े स्टेडियम- मुंबई, समय शाम 7 बजे.
दूसरा मैचः 19 मार्च - वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विजाग आंध्र प्रदेश, समय शाम 7 बजे.
तीसरा मैचः 22 मार्च - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, समय शाम 7 बजे.
(इनपुटः आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः IND VS AUS ODI SERIES : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, चोट के कारण ये बल्लेबाज बाहर !