ETV Bharat / sports

टेस्ट क्रिकेट के धुरंधर वॉर्नर और एल्गर कल से खेलेंगे अपना आखिरी मैच, जानिए दोनों के आंकड़े - डेविड वॉर्नर

टेस्ट क्रिकेट के दो धाकड़ बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर बुधवार से अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. दोनों का वाइट बॉल करियर बेहद ही शानदार रहा है.

david warner and dean elgar
डेविड वॉर्नर और डीन एल्गर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 6:53 PM IST

हैदराबाद : टेस्ट क्रिकेट में अपनी तेज बल्लेबाजी और शानदार तकनीक से दुनिया भर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले बाएं हाथ के दो धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और डीन एल्गर कल से अपना आखिरी मैच खेलेंगे. दोनों बल्लेबाज पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में वहीं, एल्गर भारत के खिलाफ केपटाउन में बुधवार से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में आखिरी बार सफेद जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हुए नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है और दोनों के आंकड़े बेहद ही शानदार हैं.

डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है. इस बल्लेबाज को दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज की लाइन लेंथ को बिगाड़ना बखूबी से निभाना आता है. टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर के आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं. उन्होंने 111 टेस्ट मैचों की 203 पारियों में 44.59 के औसत से कुल 8695 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 335 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 36 अर्धशतक ठोके हैं. वॉर्नर के नाम 2 दोहरे शतक भी दर्ज हैं.

  • David Warner in Test cricket:

    Matches - 111
    Runs - 8695
    Average - 44.59
    Hundreds - 26
    Fifties - 36

    One of the icons of Australian cricket will retire from ODIs & Tests this week. ⭐👑 pic.twitter.com/AGIPI9fx1o

    — Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीन एल्गर
बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर ने 85 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. एल्गर को उनकी शानदार तकनीक के लिए जाना जाता है. एल्गर की बल्लेबाजी शैली टेस्ट के लिए एकदम फिट है, एल्गर के आंकड़े भी इस बात को बयां करते हैं. एल्गर ने 85 टेस्ट मैचों की 150 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 5331 रन बनाए हैं. उनके नाम 14 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन हैं. एल्गर ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 185 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढे़ं :-

हैदराबाद : टेस्ट क्रिकेट में अपनी तेज बल्लेबाजी और शानदार तकनीक से दुनिया भर के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले बाएं हाथ के दो धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और डीन एल्गर कल से अपना आखिरी मैच खेलेंगे. दोनों बल्लेबाज पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में वहीं, एल्गर भारत के खिलाफ केपटाउन में बुधवार से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में आखिरी बार सफेद जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हुए नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है और दोनों के आंकड़े बेहद ही शानदार हैं.

डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है. इस बल्लेबाज को दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज की लाइन लेंथ को बिगाड़ना बखूबी से निभाना आता है. टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर के आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं. उन्होंने 111 टेस्ट मैचों की 203 पारियों में 44.59 के औसत से कुल 8695 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 335 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 36 अर्धशतक ठोके हैं. वॉर्नर के नाम 2 दोहरे शतक भी दर्ज हैं.

  • David Warner in Test cricket:

    Matches - 111
    Runs - 8695
    Average - 44.59
    Hundreds - 26
    Fifties - 36

    One of the icons of Australian cricket will retire from ODIs & Tests this week. ⭐👑 pic.twitter.com/AGIPI9fx1o

    — Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीन एल्गर
बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर ने 85 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. एल्गर को उनकी शानदार तकनीक के लिए जाना जाता है. एल्गर की बल्लेबाजी शैली टेस्ट के लिए एकदम फिट है, एल्गर के आंकड़े भी इस बात को बयां करते हैं. एल्गर ने 85 टेस्ट मैचों की 150 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 5331 रन बनाए हैं. उनके नाम 14 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन हैं. एल्गर ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 185 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jan 2, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.