नई दिल्ली : आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन इस साल के आखिरी में होगा. इस वर्ल्डकप में दस टीमें शामिल होगीं. इन 10 टीमों में से 8 टीमें सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. अब दस टीमों में से शेष बचे 2 टीमों की जगह के लिए जिम्बाब्वे में ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 क्वालीफायर मैच का आयोजन किया जा रहा है. वर्ल्डकप क्वालीफायर में ग्रुप B के दो मैच 23 जून को खेले गए. इसके पहले मुकाबले में ओमान पर श्रीलंका ने बड़ी जीत हासिल कर उससे नंबर वन का ताज छीन लिया. इसके बाद दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने UAE टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. ग्रुप A में वेस्टइंडीज टीम टॉप पर है.
ग्रुप B के पहले मैच में श्रीलंका ने अपने दमदार प्रदर्शन शुक्रवार 23 जून को जिम्बाब्वे में में ओमान को 10 विकेट से हराया. इसके बाद श्रीलंका ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गई. इस जीत से श्रीलंका टूर्नामेंट के सुपर सिक्स चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए मजबूत स्थिति में भी पहुंच गई. ओमान ने श्रीलंका को जीत के लिए महज 99 रन का लक्ष्य दिया था. सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने और पाथुम निसांका को जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा. इस लक्ष्य पर टीम ने 15 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी. करूणारत्ने ने नाबाद 61 और निसांका ने नाबाद 37 रन बनाए. जिससे श्रीलंका का नेट रनरेट बढ़कर 4.220 हो गया है.
दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने एक अन्य मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 111 रन से करारी शिकस्त दी है. यह स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी जीत है. स्कॉटलैंड ने यूएई को जीत के लिए 283 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम 171 रन पर ही सिमट गई थी. इस मुकाबले को जीतने के बाद स्कॉटलैंड टीम 1.140 के नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ग्रुप B से सुपर-6 में पहुंचने वाली टीम श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान है. क्योंकि इन टीमों के अंक 4-4 हैं. लेकिन अगर आयरलैंड अपने अगले दो मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो यह समीकरण पूरी तरह से बदल सकता है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई-भाषा)