ETV Bharat / sports

South Africa Vs Australia WC Final : ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन, साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराया - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका

न्यूलैंड्स के मैदान में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन...

South Africa Vs Australia
ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 10:54 PM IST

केपटाउनः आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. लक्ष्य का पीछे करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में महज 137-6 का स्कोर बना पाई. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली इस हार के बाद साउथ अफ्रीका का पहली बार वर्ल्ड टी-20 चैंपियन बनने का सपना टूट गया. फाइनल मैच में नाबाद 74 रनों की पारी के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टी-20 वर्ल्ड कप में 110 रन बनाने के साथ-साथ 10 विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की ऐश्ली गार्डनर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 137-6
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता खिताब. साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराया. 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 137-6 रहा.

19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 130-6
19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 130-6 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 6 बॉल में 27 रन चाहिए.

18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 122-6
साउथ अफ्रीका को इस ओवर में दो झटके लगे हैं. 18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 122-6 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 12 बॉल में 35 रन चाहिए.

17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 114-4
साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही लॉरा वूलवॉर्ट 61 रन बनाकर आउट. 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 114-4 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 18 बॉल में 43 रन चाहिए.


16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 104-3
16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 104-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन मैदान पर टीकी हुई हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 24 बॉल में 53 रन चाहिए.

15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 98-3
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट ने जड़ा अर्धशतक. 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 98-3 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 30 बॉल में 59 रन चाहिए.
14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 88-3
14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 88-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 36 बॉल में 69 रन चाहिए.
13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 73-3
13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 73-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन मैदान पर टीकी हुई हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 42 बॉल में 84 रन चाहिए.12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 59-3
12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 59-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन बल्लेबाजी कर रही हैं.

11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 55-3
साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका. कप्तान सुने लूस हुईं रनआउट. 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 55-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन बल्लेबाजी कर रही हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 54 बॉल में 101 रन चाहिए.

10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 52-2
10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 52-2 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और कप्तान सुने लूस बल्लेबाजी कर रही हैं.

9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 46-2
साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, मैरिजन कैप 11 रन बनाकर वापस पवैलियन लौटी. 9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 46-2 है.

8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 40-1
साउथ अफ्रीका की टीम ने धीमी शुरुआत की है. 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 40-1 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और मैरिजन कैप मैदान पर टिकी हुई हैं

7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 30-1
7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 31-1 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और मैरिजन कैप बल्लेबाजी कर रही हैं.

6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 22-1
6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 22-1 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और मैरिजन कैप बल्लेबाजी कर रही हैं.

5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 17-1
साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, टैजमिन ब्रिट्स 10 रन बनाकर आउट. 5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 17-1 है.

4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 15-0
4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 15-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स विकेट पर टीक कर बैटिंग कर रही हैं.

3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8-0
3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स बैटिंग कर रहीं हैं.

2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6-0
2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स क्रीज पर मौजूद है.

1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4-0
1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स क्रीज पर मौजूद है.

साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स मैदान पर उतर चुकी हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर (156/6)
आखिरी ओवर शबमीन स्माइल ने फेंका. मूनी ने पहले गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद पर चौका मारा. ओवर की चौथी पर पेरी आउट. अगली गेंद पर वेयरहम आउट. ओवर में कुल 12 रन , दो विकेट मिले. मूनी 74 रन बनाकर नाबाद रहीं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर (144/4)
साउथ अफ्रीका का 19वां ओवर अयाबोंगा खाका ने फेंका. क्रीज पर बेथ मूनी और एलिसे पेरी क्रीज पर मौजूद. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर (144/4)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर (134/4)
ओवर की पहली गेंद पर मारिजैन कप्प ने लैंगिग को आउट किया. ओवर में 12 रन आए. एलिसे पेरी और बेथ मूनी क्रीज पर मौजूद, मूनी का अर्धशतक पूरा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर (134/4)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर (122/3)
ओवर की 17वां ओवर AYABONGA KHAKA ने डाला. औवर में 4 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर (122/3)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर (118/3)
ओवर का 16वां ओवर शबमीन ने फेंका. ओवर में 8 रन मिले. मूनी और मेग लैनिंग क्रीज पर मौजूद. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर (118/3)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर (110/3)
MLABA ने अगला ओवर फेंकते हुए पहली ही गेंद पर ग्रेस हैरिस को बोल्ड किया. ओवर में 3 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर (110/3)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर (103/2)
अगला ओवर च्लोए ट्रायोन ने फेंका. ओवर में 11 रन मिले. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर (103/2)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर (93/2)
ऑस्ट्रेलिया की अगली बल्लेबाजी ग्रेस हैरिस. दूसरी तरफ बेथ मूनी क्रीज पर मौजूद. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर (93/2)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर (83/2)
ऑस्ट्रेलिया की मूनी और गार्डनर के बीच 50 रन की साझेदारी. च्लोए ट्रायोन ने ओवर की पांचवीं गेंद पर गार्डनर को आउट किया. साउथ अफ्रीका को बड़ी सफलता. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर (83/2)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर (79/1)
11वां मरिजैन कप्प गेंदबाज करने आईं. ओवर में 6 रन मिले. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर (79/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर (73/1)
अयाबोंगा खाका ने 10वां ओवर फेंका. ओवर की पहली गेंद पर मूनी ने लॉग ऑन पर चौका मारा. ओवर में 7 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर (73/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर (66/1)
De Klerk ने अगला ओवर फेंका. गार्डनर के चौथी और पांचवीं गेंद पर दो लगातार छक्के मारे. ओवर में 13 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर (66/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर (53/1)
अगला ओवर म्लाबा ने फेंका. गार्डनर ने ओवर की आखिरी 2 गेंदों में लगातार दो चौके धरे. ओवर में 12 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर (53/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर (41/1)
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 7वां ओर डी क्लार्क ने डाला. अच्छी लाइन और लेंथ, ओवर में सिर्फ 3 रन आए. साउथ अफ्रीका की टीम दबाव बनाते हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर (41/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर (36/1)
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अगली बल्लेबाज एशले गार्डनर. शबनीम इस्माइल ने ओवर फेंका. मैच का पहला मेडन ओवर. मूनी ने पूरा ओवर खेला. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर (36/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर (36/1)
पांचवां ओवर मरिजैन कप्प ने फेंका. ओवर की दूसरी गेंद नो बॉल हुई. ऑस्ट्रेलिया को फ्री हीट. मूनी ने फायदा उठाते हुए फ्री हीट को चौके के लिए बाउंड्री तक पहुंचाया. ओवर की आखिरी गेंद पर मरिजैन ने एलिसा को डी क्लार्क के हाथों कैच कराया. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर (36/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर (25/0)
चौथा ओवर अयाबोंगा खाका ने फेंका. ओवर में 7 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर (25/0)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर (18/0)
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज शानदार लाइन लेंथ से एलिसा और बेथ पर दबाव बनाने की कोशिश कर हे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर (18/0)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर (12/0)
साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरा ओवर शबनीम इस्माइल में फेंका. ओवर की आखिरी गेंद पर एलिसा के पैड पर गेंद लगी. LBW की अपील लेकिन 3RD अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर (12/0)

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी स्कोर 1 ओवर (5/0)
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरीं एलिसा हीली और बेथ मूनी. साउथ अफ्रीका तरफ से पहले नॉनकुलुलेको म्लाबा ने गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 ओवर (5/0)

साउथ अफ्रीका टीम
सुने लुस (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मरिजैन कप्प, नादिन डी क्लार्क, शबनीम इस्माइल, लौरा वोल्वार्ड्ट, मरिजैन कप्प, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर) नॉनकुलुलेको म्लाबा.

ऑस्ट्रेलिया टीम
मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), बैथ मूनी, एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, तहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट.

केपटाउनः आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. लक्ष्य का पीछे करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में महज 137-6 का स्कोर बना पाई. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली इस हार के बाद साउथ अफ्रीका का पहली बार वर्ल्ड टी-20 चैंपियन बनने का सपना टूट गया. फाइनल मैच में नाबाद 74 रनों की पारी के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टी-20 वर्ल्ड कप में 110 रन बनाने के साथ-साथ 10 विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की ऐश्ली गार्डनर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 137-6
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता खिताब. साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराया. 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 137-6 रहा.

19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 130-6
19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 130-6 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 6 बॉल में 27 रन चाहिए.

18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 122-6
साउथ अफ्रीका को इस ओवर में दो झटके लगे हैं. 18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 122-6 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 12 बॉल में 35 रन चाहिए.

17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 114-4
साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही लॉरा वूलवॉर्ट 61 रन बनाकर आउट. 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 114-4 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 18 बॉल में 43 रन चाहिए.


16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 104-3
16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 104-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन मैदान पर टीकी हुई हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 24 बॉल में 53 रन चाहिए.

15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 98-3
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट ने जड़ा अर्धशतक. 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 98-3 है. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 30 बॉल में 59 रन चाहिए.
14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 88-3
14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 88-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 36 बॉल में 69 रन चाहिए.
13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 73-3
13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 73-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन मैदान पर टीकी हुई हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 42 बॉल में 84 रन चाहिए.12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 59-3
12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 59-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन बल्लेबाजी कर रही हैं.

11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 55-3
साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका. कप्तान सुने लूस हुईं रनआउट. 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 55-3 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और क्लोए ट्रायॉन बल्लेबाजी कर रही हैं. साउथ अफ्रीका को अब जीत के लिए 54 बॉल में 101 रन चाहिए.

10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 52-2
10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 52-2 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और कप्तान सुने लूस बल्लेबाजी कर रही हैं.

9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 46-2
साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, मैरिजन कैप 11 रन बनाकर वापस पवैलियन लौटी. 9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 46-2 है.

8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 40-1
साउथ अफ्रीका की टीम ने धीमी शुरुआत की है. 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 40-1 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और मैरिजन कैप मैदान पर टिकी हुई हैं

7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 30-1
7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 31-1 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और मैरिजन कैप बल्लेबाजी कर रही हैं.

6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 22-1
6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 22-1 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और मैरिजन कैप बल्लेबाजी कर रही हैं.

5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 17-1
साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, टैजमिन ब्रिट्स 10 रन बनाकर आउट. 5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 17-1 है.

4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 15-0
4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 15-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स विकेट पर टीक कर बैटिंग कर रही हैं.

3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8-0
3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स बैटिंग कर रहीं हैं.

2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6-0
2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स क्रीज पर मौजूद है.

1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4-0
1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4-0 है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स क्रीज पर मौजूद है.

साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट और टैजमिन ब्रिट्स मैदान पर उतर चुकी हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर (156/6)
आखिरी ओवर शबमीन स्माइल ने फेंका. मूनी ने पहले गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद पर चौका मारा. ओवर की चौथी पर पेरी आउट. अगली गेंद पर वेयरहम आउट. ओवर में कुल 12 रन , दो विकेट मिले. मूनी 74 रन बनाकर नाबाद रहीं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर (144/4)
साउथ अफ्रीका का 19वां ओवर अयाबोंगा खाका ने फेंका. क्रीज पर बेथ मूनी और एलिसे पेरी क्रीज पर मौजूद. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर (144/4)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर (134/4)
ओवर की पहली गेंद पर मारिजैन कप्प ने लैंगिग को आउट किया. ओवर में 12 रन आए. एलिसे पेरी और बेथ मूनी क्रीज पर मौजूद, मूनी का अर्धशतक पूरा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर (134/4)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर (122/3)
ओवर की 17वां ओवर AYABONGA KHAKA ने डाला. औवर में 4 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर (122/3)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर (118/3)
ओवर का 16वां ओवर शबमीन ने फेंका. ओवर में 8 रन मिले. मूनी और मेग लैनिंग क्रीज पर मौजूद. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर (118/3)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर (110/3)
MLABA ने अगला ओवर फेंकते हुए पहली ही गेंद पर ग्रेस हैरिस को बोल्ड किया. ओवर में 3 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर (110/3)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर (103/2)
अगला ओवर च्लोए ट्रायोन ने फेंका. ओवर में 11 रन मिले. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर (103/2)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर (93/2)
ऑस्ट्रेलिया की अगली बल्लेबाजी ग्रेस हैरिस. दूसरी तरफ बेथ मूनी क्रीज पर मौजूद. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर (93/2)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर (83/2)
ऑस्ट्रेलिया की मूनी और गार्डनर के बीच 50 रन की साझेदारी. च्लोए ट्रायोन ने ओवर की पांचवीं गेंद पर गार्डनर को आउट किया. साउथ अफ्रीका को बड़ी सफलता. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर (83/2)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर (79/1)
11वां मरिजैन कप्प गेंदबाज करने आईं. ओवर में 6 रन मिले. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर (79/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर (73/1)
अयाबोंगा खाका ने 10वां ओवर फेंका. ओवर की पहली गेंद पर मूनी ने लॉग ऑन पर चौका मारा. ओवर में 7 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर (73/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर (66/1)
De Klerk ने अगला ओवर फेंका. गार्डनर के चौथी और पांचवीं गेंद पर दो लगातार छक्के मारे. ओवर में 13 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर (66/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर (53/1)
अगला ओवर म्लाबा ने फेंका. गार्डनर ने ओवर की आखिरी 2 गेंदों में लगातार दो चौके धरे. ओवर में 12 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर (53/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर (41/1)
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 7वां ओर डी क्लार्क ने डाला. अच्छी लाइन और लेंथ, ओवर में सिर्फ 3 रन आए. साउथ अफ्रीका की टीम दबाव बनाते हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर (41/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर (36/1)
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अगली बल्लेबाज एशले गार्डनर. शबनीम इस्माइल ने ओवर फेंका. मैच का पहला मेडन ओवर. मूनी ने पूरा ओवर खेला. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर (36/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर (36/1)
पांचवां ओवर मरिजैन कप्प ने फेंका. ओवर की दूसरी गेंद नो बॉल हुई. ऑस्ट्रेलिया को फ्री हीट. मूनी ने फायदा उठाते हुए फ्री हीट को चौके के लिए बाउंड्री तक पहुंचाया. ओवर की आखिरी गेंद पर मरिजैन ने एलिसा को डी क्लार्क के हाथों कैच कराया. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर (36/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर (25/0)
चौथा ओवर अयाबोंगा खाका ने फेंका. ओवर में 7 रन आए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर (25/0)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर (18/0)
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज शानदार लाइन लेंथ से एलिसा और बेथ पर दबाव बनाने की कोशिश कर हे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर (18/0)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर (12/0)
साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरा ओवर शबनीम इस्माइल में फेंका. ओवर की आखिरी गेंद पर एलिसा के पैड पर गेंद लगी. LBW की अपील लेकिन 3RD अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर (12/0)

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी स्कोर 1 ओवर (5/0)
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरीं एलिसा हीली और बेथ मूनी. साउथ अफ्रीका तरफ से पहले नॉनकुलुलेको म्लाबा ने गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 ओवर (5/0)

साउथ अफ्रीका टीम
सुने लुस (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मरिजैन कप्प, नादिन डी क्लार्क, शबनीम इस्माइल, लौरा वोल्वार्ड्ट, मरिजैन कप्प, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर) नॉनकुलुलेको म्लाबा.

ऑस्ट्रेलिया टीम
मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), बैथ मूनी, एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, तहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट.

Last Updated : Feb 26, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.