केपटाउनः साउथ अफ्रीका के कैप टाउन में आईसीसी महिला टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रहा. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया. साउथ अफ्रीका पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहुंचा था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से मैच अपने नाम किया.
वहीं. मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. शबनीम इस्माइल ने मैच में 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं. महिला टी20 वर्ल्ड कप में शबनीम इस्माइल के नाम 32 मैचों में 43 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने 27 मैचों में 41 लेने वालीं इंग्लैंड की आन्या श्रब्सोल को पछाड़ दिया है. लिस्ट में 42 मैचों में 40 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
-
A huge moment for Shabnim Ismail ☝️
— ICC (@ICC) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
She becomes the leading wicket-taker in the history of the Women’s #T20WorldCup#AUSvSA | #TurnItUp pic.twitter.com/piXeWYOI9F
">A huge moment for Shabnim Ismail ☝️
— ICC (@ICC) February 26, 2023
She becomes the leading wicket-taker in the history of the Women’s #T20WorldCup#AUSvSA | #TurnItUp pic.twitter.com/piXeWYOI9FA huge moment for Shabnim Ismail ☝️
— ICC (@ICC) February 26, 2023
She becomes the leading wicket-taker in the history of the Women’s #T20WorldCup#AUSvSA | #TurnItUp pic.twitter.com/piXeWYOI9F
इसके साथ ही शबनीम वर्ल्ड कप में किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले वेस्टइंडीज की डेन्ड्रा डॉटिन के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. शबनीम ने फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 देकर 2 विकेट झटके. शबनीम ने मैच में एक ओवर मेडन भी डाला. साउथ अफ्रीका की टीम से शबनीम मैच की सबसे सफल गेंदबाज रहीं. 34 साल कीं शबनीम इस्माइल की क्रिकेट करियर की बात की जाए तो फास्ट-मीडियम गेंदबाज ने 127 वनडे में 191 विकेट झटके हैं. जबकि 113 टी20 में 123 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है जिसमें 3 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ेंः South Africa Vs Australia WC Final : ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन, साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हरया