दुबई: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इस विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला विराट कोहली का था और बोर्ड ने उन पर कोई दबाव नहीं डाला.
गांगुली ने एक मीडिया हाउस से कहा, "मैं इससे हैरान था. उन्होंने शायद इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद ये फैसला लिया. ये उसका फैसला था. हमने न तो उससे बात की और न ही उस पर दबाव डाला. हम किसी पर दबाव नहीं डालते. मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और ऐसी बात कभी नहीं करूंगा."
ये भी पढ़ें- नीदरलैंड को हराकर श्रीलंका ग्रुप में शीर्ष पर, सुपर 12 में सामना बांग्लादेश से
उन्होंने कहा, "अब बहुत क्रिकेट खेला जाता है और इतने लंबे समय तक तीनों प्रारूपों में कप्तानी आसान नहीं. मैं भी पांच साल कप्तान रहा हूं."
उन्होंने कहा, "कप्तानी के साथ काफी शोहरत और सम्मान मिलता है लेकिन खिलाड़ी भी मानसिक और शारीरिक रूप से थकते हैं. ये बात गांगुली, धोनी या विराट की नहीं है. भविष्य के कप्तानों को भी दबाव महसूस होगा. ये आसान काम नहीं है."