ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 : सौरव गांगुली ने नंबर 4 के लिए सुझाया इस खिलाड़ी का नाम, बोले- श्रेयस के फिट न होने पर मिले मौका - BCCI

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए श्रेयस अय्यर के फिट न होने पर टीम में शामिल करने के लिए बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज का नाम सुझाया है.

Sourav Ganguly backs Tilak Varma
सौरव गांगुली
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 10:41 PM IST

कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं होते हैं तो भारत को चौथे नंबर पर बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को उतारना चाहिये. श्रेयस कमर की सर्जरी के बाद एनसीए में रिहैबिलिटेशन करा रहे हैं.

गांगुली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, 'किसने कहा है कि हमारे पास चौथे नंबर के लिये विकल्प नहीं है. हमारे पास अनेक बल्लेबाज हैं जो इस क्रम पर खेल सकते हैं. मेरी सोच अलग है, मैं अलग ढंग से देखता हूं. यह बेहतरीन टीम है. उन्होंने कहा, 'तिलक वर्मा भी एक विकल्प है चूंकि वह खब्बू बल्लेबाज है'.

वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके 22 गेंद में 39 रन बनाये और अगले दो मैचों में 51 तथा नाबाद 49 रन की पारी खेली.

  • Sourav Ganguly backs Tilak Verma at No.4 for India in this World Cup 2023 if Shreyas Iyer is not available for World Cup. (To PTI) pic.twitter.com/s7k9vj0RGn

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गांगुली ने कहा, 'तिलक बेहतरीन युवा क्रिकेटर है. उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह मायने नहीं रखता. मैं यशस्वी जायसवाल को भी शीर्षक्रम में देखना चाहता हूं. उसमें अपार प्रतिभा है और वह बेखौफ खेलता है. यह बेहतरीन टीम है'.

गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण होना चाहिये. उन्होंने कहा, 'टीम में अनुभवी और जायसवाल, वर्मा, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी होने चाहिये. वे मैदान पर जाकर बेखौफ खेल सकते हैं. राहुल (द्रविड़), रोहित और चयनकर्ताओं के पास कई विकल्प हैं. उन्हें बस तलाशकर सर्वश्रेष्ठ एकादश चुननी है'.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में वापसी कर रहे हैं. गांगुली ने कहा, 'मैने एनसीए में कुछ खिलाड़ियों से बात की है और उनका कहना है कि बुमराह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है. वह 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है. यह भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छी खबर है'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि अगर आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं होते हैं तो भारत को चौथे नंबर पर बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को उतारना चाहिये. श्रेयस कमर की सर्जरी के बाद एनसीए में रिहैबिलिटेशन करा रहे हैं.

गांगुली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, 'किसने कहा है कि हमारे पास चौथे नंबर के लिये विकल्प नहीं है. हमारे पास अनेक बल्लेबाज हैं जो इस क्रम पर खेल सकते हैं. मेरी सोच अलग है, मैं अलग ढंग से देखता हूं. यह बेहतरीन टीम है. उन्होंने कहा, 'तिलक वर्मा भी एक विकल्प है चूंकि वह खब्बू बल्लेबाज है'.

वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके 22 गेंद में 39 रन बनाये और अगले दो मैचों में 51 तथा नाबाद 49 रन की पारी खेली.

  • Sourav Ganguly backs Tilak Verma at No.4 for India in this World Cup 2023 if Shreyas Iyer is not available for World Cup. (To PTI) pic.twitter.com/s7k9vj0RGn

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गांगुली ने कहा, 'तिलक बेहतरीन युवा क्रिकेटर है. उसके पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह मायने नहीं रखता. मैं यशस्वी जायसवाल को भी शीर्षक्रम में देखना चाहता हूं. उसमें अपार प्रतिभा है और वह बेखौफ खेलता है. यह बेहतरीन टीम है'.

गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण होना चाहिये. उन्होंने कहा, 'टीम में अनुभवी और जायसवाल, वर्मा, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी होने चाहिये. वे मैदान पर जाकर बेखौफ खेल सकते हैं. राहुल (द्रविड़), रोहित और चयनकर्ताओं के पास कई विकल्प हैं. उन्हें बस तलाशकर सर्वश्रेष्ठ एकादश चुननी है'.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में वापसी कर रहे हैं. गांगुली ने कहा, 'मैने एनसीए में कुछ खिलाड़ियों से बात की है और उनका कहना है कि बुमराह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है. वह 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है. यह भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छी खबर है'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.