ETV Bharat / sports

Shubman Gill : भारत-पाक मैच से पहले शुभमन गिल बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ - आईसीसी

डेंगू से उबरने के बाद शुभमन गिल 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए कड़े अभ्यास में जुटे हैं. इससे पहले, भारत के दाएं हाथ के इस स्टार ओपनर बल्लेबाज को सितम्बर 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.

shubman gill
शुभमन गिल
author img

By IANS

Published : Oct 13, 2023, 3:18 PM IST

दुबई : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को विश्व कप से पहले वनडे मैचों में दबदबा बनाने के बाद सितंबर 2023 के लिए आईसीसी पुरुष खिलाड़ी ऑफ द मंथ चुना गया है.

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल ने सितंबर के दौरान 80 की औसत से 480 वनडे रन बनाने के बाद पुरस्कार का दावा करने के लिए टीम के साथी मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को पीछे छोड़ दिया.

युवा खिलाड़ी ने 2023 में शानदार फॉर्म का नजारा दुनिया के सामने रखा, जिससे उन्हें आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी बढ़त मिली है और अब वो पाकिस्तान के बाबर आजम से कुछ ही अंक पीछे हैं.

  • Shubman Gill is the Only Indian player to have won 2 ICC Men's Player of the Month award.

    - The Prince Shubman Gill is here to rule World Cricket...!!! pic.twitter.com/sMVFIA2xao

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस सलामी बल्लेबाज ने एशिया कप में 75.5 की औसत से सर्वाधिक 302 रन बनाए, जिसमें नाबाद 27 रन भी शामिल थे, जिससे भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया. एशिया कप के समापन के बाद गिल एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में चमके. उन्होंने मोहाली में 74 रन और इंदौर में 104 रन बनाए.

  • Indian players to have won ICC Men's Player of the month awards:

    - Rishabh Pant.
    - Ravi Ashwin.
    - Bhuvneshwar Kumar.
    - Shreyas Iyer.
    - Virat Kohli.
    - Shubman Gill.
    - Shubman Gill.

    Shubman Gill is the only Indian to have won 2 ICC Men's Player of the month awards..!! pic.twitter.com/fRHBT463Rs

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद शुभमन गिल ने कहा, 'मुझे सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतकर खुशी हो रही है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और टीम के हित में योगदान देना एक बड़ा सौभाग्य है. यह पुरस्कार मुझे उत्कृष्टता की तलाश जारी रखने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करेगा'.

ये भी पढ़ें :-

दुबई : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को विश्व कप से पहले वनडे मैचों में दबदबा बनाने के बाद सितंबर 2023 के लिए आईसीसी पुरुष खिलाड़ी ऑफ द मंथ चुना गया है.

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल ने सितंबर के दौरान 80 की औसत से 480 वनडे रन बनाने के बाद पुरस्कार का दावा करने के लिए टीम के साथी मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को पीछे छोड़ दिया.

युवा खिलाड़ी ने 2023 में शानदार फॉर्म का नजारा दुनिया के सामने रखा, जिससे उन्हें आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी बढ़त मिली है और अब वो पाकिस्तान के बाबर आजम से कुछ ही अंक पीछे हैं.

  • Shubman Gill is the Only Indian player to have won 2 ICC Men's Player of the Month award.

    - The Prince Shubman Gill is here to rule World Cricket...!!! pic.twitter.com/sMVFIA2xao

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस सलामी बल्लेबाज ने एशिया कप में 75.5 की औसत से सर्वाधिक 302 रन बनाए, जिसमें नाबाद 27 रन भी शामिल थे, जिससे भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया. एशिया कप के समापन के बाद गिल एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में चमके. उन्होंने मोहाली में 74 रन और इंदौर में 104 रन बनाए.

  • Indian players to have won ICC Men's Player of the month awards:

    - Rishabh Pant.
    - Ravi Ashwin.
    - Bhuvneshwar Kumar.
    - Shreyas Iyer.
    - Virat Kohli.
    - Shubman Gill.
    - Shubman Gill.

    Shubman Gill is the only Indian to have won 2 ICC Men's Player of the month awards..!! pic.twitter.com/fRHBT463Rs

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद शुभमन गिल ने कहा, 'मुझे सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतकर खुशी हो रही है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और टीम के हित में योगदान देना एक बड़ा सौभाग्य है. यह पुरस्कार मुझे उत्कृष्टता की तलाश जारी रखने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करेगा'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.