नई दिल्ली : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है. अफ्रीका की टीम पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और मात्र 55 रन पर ढेर हो गई है. भारतीय टीम अफ्रीका की इस पारी के बाद बल्लेबाजी करने उतरी तो शुभमन गिल के 6 रन बनाते ही गिल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इस उपलब्धि पर बीसीसीआई ने उनको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है.
-
1⃣0⃣0⃣0⃣ runs in Test Cricket & Counting! 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Congratulations Shubman Gill 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/PVJRWPfGBE#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/HxEQzf2Dw9
">1⃣0⃣0⃣0⃣ runs in Test Cricket & Counting! 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024
Congratulations Shubman Gill 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/PVJRWPfGBE#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/HxEQzf2Dw91⃣0⃣0⃣0⃣ runs in Test Cricket & Counting! 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024
Congratulations Shubman Gill 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/PVJRWPfGBE#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/HxEQzf2Dw9
दरअसल शुभमन गिल के टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे हो गए हैं. इससे पहले शुभमन गिल के 19 मैचों की 35 पारियों में 994 रन थे. आज जैसे ही अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 6 रन बनाए उन्होंने तब उनके 1000 रन पूरे हो गए हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 4 अर्धशतक हैं, टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 128 रन है. इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए थे पहली पारी में 2 रन और दूसरी पारी में वह 26 रन ही बना पाए थे.
भारत की पहली पारी में गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 1.66 की इकोनॉमी से 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल की है. अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे मुकेश कुमार ने भी 2.2 ओवर में बिना रन दिए 2 विकेट हासिल किए. हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा को एक भी विकेट नहीं मिल पाया है.