ETV Bharat / sports

ICC Ranking : वनडे में गिल की लंबी छलांग, टी-20 में राशिद बने नंबर वन बॉलर - आईसीसी टी20 गेंदबाज रैंकिंग

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 8वां स्थान हासिल कर लिया है. उधर पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जबरदस्त टी20I सीरीज जीत से उनके गेंदबाजों ने सुर्खियां बटोर ली है. राशिद खान ने आईसीसी मेंस टी20I प्लेयर रैंकिंग में पहला स्थान पा लिया है.

Shubman Gill
शुभमन गिल
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:42 PM IST

नई दिल्लीः अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक 2-1 की सीरीज जीत के बाद अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया है. राशिद ने तीन मैचों में 12 ओवर में कुल 62 रन खर्च कर एक-एक विकेट हासिल किया. राशिद श्रीलंका के वनिंदू हसारंगा से आगे निकलकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने फरवरी 2018 में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया था और पिछले वर्ष नंवबर तक नंबर एक स्थान पर थे.

राशिद के टीम साथी फजलहक फारूकी ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में 12 स्थान की लंबी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सीरीज में कुल पांच विकेट हासिल किए. अफगानिस्तान के अब तीन खिलाड़ी गेंदबाजों में टॉप 10 में हैं. सीरीज में चार विकेट लेने वाले स्पिनर मुजीब उर रहमान आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. सीरीज में आराम पाने वाले पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम एक स्थान गिरकर बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.

आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे पाकिस्तान के कार्यवाहक कप्तान शादाब खान आलराउंडर रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग के साथ चौथे और गेंदबाजों में छह स्थान के सुधार के साथ 12वें नंबर पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 की जीत के बाद भारत के शुभमन गिल बल्लेबाजों में 738 अंकों की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान के सुधार के साथ आठवें नंबर पर आ गए हैं. आलराउंडर हार्दिक पंड्या 10 स्थान की छलांग के साथ गेंदबाजों में 76वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः BAN Vs IRE: टी20I क्रिकेट में बांग्लादेश के शाकिब ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज

नई दिल्लीः अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक 2-1 की सीरीज जीत के बाद अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया है. राशिद ने तीन मैचों में 12 ओवर में कुल 62 रन खर्च कर एक-एक विकेट हासिल किया. राशिद श्रीलंका के वनिंदू हसारंगा से आगे निकलकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने फरवरी 2018 में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया था और पिछले वर्ष नंवबर तक नंबर एक स्थान पर थे.

राशिद के टीम साथी फजलहक फारूकी ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में 12 स्थान की लंबी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सीरीज में कुल पांच विकेट हासिल किए. अफगानिस्तान के अब तीन खिलाड़ी गेंदबाजों में टॉप 10 में हैं. सीरीज में चार विकेट लेने वाले स्पिनर मुजीब उर रहमान आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. सीरीज में आराम पाने वाले पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम एक स्थान गिरकर बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.

आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे पाकिस्तान के कार्यवाहक कप्तान शादाब खान आलराउंडर रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग के साथ चौथे और गेंदबाजों में छह स्थान के सुधार के साथ 12वें नंबर पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 की जीत के बाद भारत के शुभमन गिल बल्लेबाजों में 738 अंकों की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान के सुधार के साथ आठवें नंबर पर आ गए हैं. आलराउंडर हार्दिक पंड्या 10 स्थान की छलांग के साथ गेंदबाजों में 76वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः BAN Vs IRE: टी20I क्रिकेट में बांग्लादेश के शाकिब ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.