नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल के बाद अब जून के महीने में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने से चूक जाएंगे. साथ ही साथ उनका अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्वकप में भी खेलना मुश्किल हो गया है. बताया जा रहा है कि भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब विदेश में कमर का ऑपरेशन कराने के लिए तैयार हो गए हैं, जिससे वह कम से कम अगले 5 से 6 महीने तक खेल के मैदान से दूर रहेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का आईपीएल के साथ साथ जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर होने की पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन जिस तरह से जानकारी आ रही है उससे साफ लग रहा है कि श्रेयस अय्यर अब भारत में होने वाले 50 ओवरों वाले विश्वकप में भी शायद ही खेल पाएं. बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अब उनकी सर्जरी विदेश में कराई जाएगी. वह जल्द ही अपनी पीठ की सर्जरी कराने के लिए विदेश जाएंगे.
आपको बता दें कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर का चयन किया था, लेकिन पीठ की चोट के कारण व कम से कम 5 महीने खेल के मैदान से दूर हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्वकप में भी नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनके पीठ की सर्जरी विदेश में होगी और वहां से लौटने के बाद उनको फिटनेस प्रक्रिया से गुजरना होगा. इससे वह लगभग अगले 5 से 6 महीनों तक खेल के मैदान से दूर रहेंगे.
आपको याद होगा कि पिछले महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच में वह पीठ के दर्द के कारण बाहर हो गए थे और उसके बाद वनडे मैचों की श्रृंखला में भी नहीं खेल पाए थे. श्रेयस अय्यर आईपीएल के कुछ मैचों में खेलने के वजह से वह सर्जरी से बच रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने उनकी सर्जरी और अधिक नहीं टालने का फैसला किया है. इसीलिए श्रेयस अय्यर जल्द ही अपनी सर्जरी के लिए विदेश रवाना हो जाएंगे.
इसे भी देखें...Shreyas Iyer Health Update : सर्जरी के बजाय ऐसे कर रहे दर्द से उबरने की कोशिश, जानिए कब तक होंगे फिट