ETV Bharat / sports

नेट पर बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर के कंधे में चोट लगी - भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. खबर है कि भारत शार्दुल ठाकुर के कैपटाउन में अभ्यास करते हुए कंधे में चोट लग गई है. अब देखना यह है कि क्या वह अगले मैच में खेल पाते हैं या नहीं. पढ़ें पूरी खबर....

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर
author img

By PTI

Published : Dec 30, 2023, 4:46 PM IST

कैपटाउन : भारतीय टीम को शनिवार को झटका लगा जब गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए कंधे में चोट लग गई. ऐसी संभावना है कि वे तीन जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उनकी चोट की गंभीरता स्कैन से पता चल पाएगी, अगर इसकी जरूरत पड़ेगी.

इस समय ये पुष्टि नहीं हो सकी कि उनकी चोट के लिए स्कैन की जरूरत है या नहीं. लेकिन ठाकुर को काफी परेशानी हो रही थी और वे नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी भी नहीं कर सके. ठाकुर थ्रोडाउन नेट में सबसे पहले पहुंचने वाले खिलाड़ी थे और जब वे बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से थ्रोडाउन से गेंद का सामना कर रहे थे तो उनके बायें कंधे में गेंद लग गई.

ये नेट सत्र शुरू होने के 15 मिनट के बाद हुआ। ठाकुर शॉर्ट गेंद का बचाव नहीं कर सके और वे गेंद लगते ही दर्द से चिल्ला उठे। लेकिन मुंबई के इस ऑलराउंडर ने नेट पर बल्लेबाजी जारी रखी. बल्लेबाजी खत्म करने के बाद फिजियो ने उनके कंधे के चारों ओर आइस पैक लगाया और उन्होंने फिर नेट में कोई अभ्यास नहीं किया. ये हल्की चोट हो सकती है लेकिन ये देखना होगा कि चोट कितनी जल्दी ठीक होती है.

ठाकुर ने पहले टेस्ट में महज 19 ओवर में 100 से ज्यादा रन दिए थे और वे बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. पहले टेस्ट में अगर भारत की गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 26.4 ओवर में 2.59 की इकॉनॉमी से 69 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 24 ओवर में 3.79 की औसत से 91 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्द कृष्णा और रविचंद्र अश्विन को एक-एक विकेट मिला.

यह भी पढ़ें : जानिए 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर, ऑस्ट्रेलिया का रहा दबदबा

कैपटाउन : भारतीय टीम को शनिवार को झटका लगा जब गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए कंधे में चोट लग गई. ऐसी संभावना है कि वे तीन जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उनकी चोट की गंभीरता स्कैन से पता चल पाएगी, अगर इसकी जरूरत पड़ेगी.

इस समय ये पुष्टि नहीं हो सकी कि उनकी चोट के लिए स्कैन की जरूरत है या नहीं. लेकिन ठाकुर को काफी परेशानी हो रही थी और वे नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी भी नहीं कर सके. ठाकुर थ्रोडाउन नेट में सबसे पहले पहुंचने वाले खिलाड़ी थे और जब वे बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से थ्रोडाउन से गेंद का सामना कर रहे थे तो उनके बायें कंधे में गेंद लग गई.

ये नेट सत्र शुरू होने के 15 मिनट के बाद हुआ। ठाकुर शॉर्ट गेंद का बचाव नहीं कर सके और वे गेंद लगते ही दर्द से चिल्ला उठे। लेकिन मुंबई के इस ऑलराउंडर ने नेट पर बल्लेबाजी जारी रखी. बल्लेबाजी खत्म करने के बाद फिजियो ने उनके कंधे के चारों ओर आइस पैक लगाया और उन्होंने फिर नेट में कोई अभ्यास नहीं किया. ये हल्की चोट हो सकती है लेकिन ये देखना होगा कि चोट कितनी जल्दी ठीक होती है.

ठाकुर ने पहले टेस्ट में महज 19 ओवर में 100 से ज्यादा रन दिए थे और वे बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. पहले टेस्ट में अगर भारत की गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 26.4 ओवर में 2.59 की इकॉनॉमी से 69 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 24 ओवर में 3.79 की औसत से 91 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्द कृष्णा और रविचंद्र अश्विन को एक-एक विकेट मिला.

यह भी पढ़ें : जानिए 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर, ऑस्ट्रेलिया का रहा दबदबा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.