ETV Bharat / sports

जल्द बदलेगी Women Cricket Team की भी कप्तान, जानिए किसको मिलेगी कमान

मिताली राज अगले साल विश्व कप के बाद संन्यास ले सकती हैं. ऐसे में उनकी जगह स्मृति मांधना को कप्तान बनाने की बातें जोरों शोरों से चल रही हैं.

Former Captain Shantha Rangaswamy  Who is Shantha Rangaswamy  पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी  शांता रंगास्वामी कौन हैं  स्मृति मंधाना  Smriti Mandhana  कप्तान मिताली राज  Captain Mithali Raj
Former Captain Shantha Rangaswamy
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 8:50 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने कहा, वनडे और टेस्ट कप्तान मिताली राज के अगले साल न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप के समापन के बाद संन्यास लेने पर भारतीय टीम की अगुआई के लिए स्मृति मंधाना आदर्श विकल्प होंगी. हरमनप्रीत कौर साल 2016 के बाद टी-20 कप्तान रहीं हैं, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर अनिरंतर प्रदर्शन के कारण लंबे प्रारूप में वह मिताली की जगह लेने के लिए पहली पसंद नहीं होंगी.

वहीं मंधाना ने खुद को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल कर लिया है. शांता ने साल 1976 में पहली टेस्ट जीत में भारतीय टीम की अगुआई की थी. उन्होंने कहा, मिताली के संन्यास लेने के बाद स्मृति आदर्श विकल्प होंगी. वह भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं और उन्हें देश का नेतृत्व करने का मौका दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: BCCI ने की कोहली की तारीफ, कहा- धन्यवाद कप्तान

शांता बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की शीर्ष परिषद की सदस्य भी हैं. उन्हें लगता है कि कप्तानी ने हरमनप्रीत की बल्लेबाजी को प्रभावित किया है और उनका मानना है कि भारत की सफलता के लिए इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी काफी अहम है.

मंधाना ने चार टेस्ट, 62 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले हैं. वह पिछले दिनों आस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग में खेली थीं, जिसमें उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ एक शतक भी जड़ा था.

हरमनप्रीत पिछले 12 महीनों से फॉर्म और फिटनेस से जूझ रही हैं. उन्होंने भी बिग बैश लीग में अच्छा किया था और यह देखना होगा कि वह अपनी इसी फॉर्म को शीर्ष स्तर पर भी जारी रखती हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: '2017 के विश्व कप ने भारत में महिला क्रिकेट को काफी हद तक बदल दिया'

भारत का अगला दौरा विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होगा. भारत साल 2017 विश्व कप में उप विजेता रहा था. महिलाओं का चैलेंजर टूर्नामेंट गुरुवार को समाप्त हो रहा है. शांता ने कहा, इस टूर्नामेंट ने दिखा दिया कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

उन्होंने कहा, इस टूर्नामेंट से काफी प्रतिभाएं दिखाई दीं, जो महिलाओं के क्रिकेट के लिए अच्छा है. इससे यह भी दिखता है कि हम महिलाओं की आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के लिए तैयार हैं.

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने कहा, वनडे और टेस्ट कप्तान मिताली राज के अगले साल न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप के समापन के बाद संन्यास लेने पर भारतीय टीम की अगुआई के लिए स्मृति मंधाना आदर्श विकल्प होंगी. हरमनप्रीत कौर साल 2016 के बाद टी-20 कप्तान रहीं हैं, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर अनिरंतर प्रदर्शन के कारण लंबे प्रारूप में वह मिताली की जगह लेने के लिए पहली पसंद नहीं होंगी.

वहीं मंधाना ने खुद को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल कर लिया है. शांता ने साल 1976 में पहली टेस्ट जीत में भारतीय टीम की अगुआई की थी. उन्होंने कहा, मिताली के संन्यास लेने के बाद स्मृति आदर्श विकल्प होंगी. वह भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं और उन्हें देश का नेतृत्व करने का मौका दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: BCCI ने की कोहली की तारीफ, कहा- धन्यवाद कप्तान

शांता बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की शीर्ष परिषद की सदस्य भी हैं. उन्हें लगता है कि कप्तानी ने हरमनप्रीत की बल्लेबाजी को प्रभावित किया है और उनका मानना है कि भारत की सफलता के लिए इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी काफी अहम है.

मंधाना ने चार टेस्ट, 62 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले हैं. वह पिछले दिनों आस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग में खेली थीं, जिसमें उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ एक शतक भी जड़ा था.

हरमनप्रीत पिछले 12 महीनों से फॉर्म और फिटनेस से जूझ रही हैं. उन्होंने भी बिग बैश लीग में अच्छा किया था और यह देखना होगा कि वह अपनी इसी फॉर्म को शीर्ष स्तर पर भी जारी रखती हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: '2017 के विश्व कप ने भारत में महिला क्रिकेट को काफी हद तक बदल दिया'

भारत का अगला दौरा विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होगा. भारत साल 2017 विश्व कप में उप विजेता रहा था. महिलाओं का चैलेंजर टूर्नामेंट गुरुवार को समाप्त हो रहा है. शांता ने कहा, इस टूर्नामेंट ने दिखा दिया कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

उन्होंने कहा, इस टूर्नामेंट से काफी प्रतिभाएं दिखाई दीं, जो महिलाओं के क्रिकेट के लिए अच्छा है. इससे यह भी दिखता है कि हम महिलाओं की आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के लिए तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.