दुबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शनिवार को हुए मैच में जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम घुटने टेकती नजर आई. इंग्लैंड ने कंगारूओं को 8 विकेट से मात दी.
- — Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) October 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) October 30, 2021
">— Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) October 30, 2021
इसे लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने बटलर की बल्लेबाजी की तारीफ की हैं. शनिवार को हुए मैच में बटलर ने 32 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेल टीम को महज 11.4 ओवरों में ही 126 रन बनाकर जीत दिलाई.
इस दौरान, ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के एक ही ओवर में दो बड़े छक्के लगाए थे, जिसे देखर वॉटसन ने बटलर की बल्लेबाजी की तारीख कीं. उन्होंने कहा कि उंचाई पर गेंद देखकर इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया था कि वो चांद है या गेंद.
सुपर 12 में इंग्लैंग का अगला मुकाबला 1 नवंबर को शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ होगा.