ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे सिराज, शमी और शार्दुल - दीपक चाहर

23 अक्टूबर से ऑस्ट्रलिया में टी20 विश्व कप शुरू (T20 World cup) हो रहा है और उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लगा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. अब बीसीसीआई तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया भेज रहा है.

Shardul Thakur Mohd Siraj Mohd Shami
शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज मोहम्मद शमी
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 9:33 PM IST

नई दिल्लीः ऑस्ट्रलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में 3 गेंदबाजों को शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे जबकि दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. चाहर स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल थे और माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्हें मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन पता चला है कि उनकी पीठ की चोट को ठीक होने में अभी कुछ समय लगेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'दीपक को फिट होने में कुछ समय लगेगा. उनका पीठ दर्द फिर से उभर गया है. उनका टखना ठीक है और उसमें कोई समस्या नहीं है. इसलिए बीसीसीआई तीन खिलाड़ियों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया भेज रहा है.' चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में हिस्सा लिया था लेकिन पीठ दर्द उबरने के कारण वह वनडे श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे. वह उपचार के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चले गए थे.

भारत के पास जसप्रीत बुमराह की जगह नए खिलाड़ी का चयन करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है और इसलिए टीम प्रबंधन इन तीनों तेज गेंदबाजों की फिटनेस का आकलन करना चाहता है. सही समय पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से उन्हें वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में भी मदद मिलेगी ताकि जब उनकी जरूरत पड़े तो वह खेलने के लिए तैयार रहें. शमी अपने अनुभव के कारण टीम में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था.

इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान को पछाड़कर नं. 1 बनी भारतीय क्रिकेट टीम

जिसमें उन्हें श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. सिराज ने तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे. इनमें से तीन विकेट उन्होंने रांची में दूसरे वनडे में हासिल किए थे. शार्दुल अपनी ऑलराउंड क्षमता के कारण दावेदार हैं लेकिन उनके स्टैंडबाय सूची में ही रहने की संभावना है. रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर की फिलहाल ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्लीः ऑस्ट्रलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में 3 गेंदबाजों को शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे जबकि दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. चाहर स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल थे और माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्हें मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन पता चला है कि उनकी पीठ की चोट को ठीक होने में अभी कुछ समय लगेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'दीपक को फिट होने में कुछ समय लगेगा. उनका पीठ दर्द फिर से उभर गया है. उनका टखना ठीक है और उसमें कोई समस्या नहीं है. इसलिए बीसीसीआई तीन खिलाड़ियों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया भेज रहा है.' चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में हिस्सा लिया था लेकिन पीठ दर्द उबरने के कारण वह वनडे श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे. वह उपचार के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चले गए थे.

भारत के पास जसप्रीत बुमराह की जगह नए खिलाड़ी का चयन करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है और इसलिए टीम प्रबंधन इन तीनों तेज गेंदबाजों की फिटनेस का आकलन करना चाहता है. सही समय पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से उन्हें वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में भी मदद मिलेगी ताकि जब उनकी जरूरत पड़े तो वह खेलने के लिए तैयार रहें. शमी अपने अनुभव के कारण टीम में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था.

इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान को पछाड़कर नं. 1 बनी भारतीय क्रिकेट टीम

जिसमें उन्हें श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. सिराज ने तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे. इनमें से तीन विकेट उन्होंने रांची में दूसरे वनडे में हासिल किए थे. शार्दुल अपनी ऑलराउंड क्षमता के कारण दावेदार हैं लेकिन उनके स्टैंडबाय सूची में ही रहने की संभावना है. रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर की फिलहाल ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.