ETV Bharat / sports

Shakib Al Hasan : ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शाकिब को जोरदार टक्कर देंगे हार्दिक पांड्या

शाकिब ने टिम साउदी को पछाड़कर न सिर्फ टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने, बल्कि टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर 1 की कुर्सी और मजबूत कर ली है. हार्दिक अब आसानी से उनको वहां से नहीं हटा पाएंगे...

Shakib Al Hasan T20 All Rounders Raking Update
शाकिब को टक्कर देंगे हार्दिक
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:51 AM IST

नई दिल्ली : शाकिब ने टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने के साथ-साथ टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर एक पर काबिज हैं. चटगांव में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशल मैच में 22 रनों पर 5 विकेट झटकते हुए टी-20 में नंबर 1 गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के टिम साउदी के 134 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं हार्दिक पांड्या पर बढ़त बनाते हुए व टी-20 रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं.

टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर एक पर काबिज शाकिब के 265 अंक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या के 250 अंक हैं. इसके साथ ही साथ तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी मौजूद हैं, जिनके 230 अंक हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान ऑलराउंडर शादाब खान चौथे स्थान पर दिख रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को पगबाधा आउट करने के बाद शाकिब इस मुकाम पर पहुंच गए. शाकिब अल हसन ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6.8 की इकॉनमी रेट के साथ और 20.67 की औसत से 136 विकेट हासिल कर लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम टी20 मैचों में 122.33 के स्ट्राइक रेट से 2339 रन भी हैं.

Shakib Al Hasan T20 All Rounders Raking Update
टी-20 में नंबर 1 गेंदबाज

बांग्लादेश के स्टार ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 मैच खेलना शुरू किया था. शाकिब अल हसन ने 114 टी20 मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. शाकिब अल हसन ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने सभी 7 T20 वर्ल्ड कप में शिरकत की है.

ये हैं T20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  1. शाकिब अल हसन 136
  2. टिम साउदी 134
  3. राशिद खान 129
  4. ईश सोढ़ी 114
  5. लसिथ मलिंगा 107

इसे भी देखें.. BAN Vs IRE: टी20I क्रिकेट में बांग्लादेश के शाकिब ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज

नई दिल्ली : शाकिब ने टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने के साथ-साथ टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर एक पर काबिज हैं. चटगांव में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशल मैच में 22 रनों पर 5 विकेट झटकते हुए टी-20 में नंबर 1 गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के टिम साउदी के 134 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं हार्दिक पांड्या पर बढ़त बनाते हुए व टी-20 रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं.

टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर एक पर काबिज शाकिब के 265 अंक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या के 250 अंक हैं. इसके साथ ही साथ तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी मौजूद हैं, जिनके 230 अंक हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान ऑलराउंडर शादाब खान चौथे स्थान पर दिख रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को पगबाधा आउट करने के बाद शाकिब इस मुकाम पर पहुंच गए. शाकिब अल हसन ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6.8 की इकॉनमी रेट के साथ और 20.67 की औसत से 136 विकेट हासिल कर लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम टी20 मैचों में 122.33 के स्ट्राइक रेट से 2339 रन भी हैं.

Shakib Al Hasan T20 All Rounders Raking Update
टी-20 में नंबर 1 गेंदबाज

बांग्लादेश के स्टार ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 मैच खेलना शुरू किया था. शाकिब अल हसन ने 114 टी20 मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. शाकिब अल हसन ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने सभी 7 T20 वर्ल्ड कप में शिरकत की है.

ये हैं T20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  1. शाकिब अल हसन 136
  2. टिम साउदी 134
  3. राशिद खान 129
  4. ईश सोढ़ी 114
  5. लसिथ मलिंगा 107

इसे भी देखें.. BAN Vs IRE: टी20I क्रिकेट में बांग्लादेश के शाकिब ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.