नई दिल्ली : शाकिब ने टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने के साथ-साथ टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर एक पर काबिज हैं. चटगांव में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशल मैच में 22 रनों पर 5 विकेट झटकते हुए टी-20 में नंबर 1 गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के टिम साउदी के 134 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं हार्दिक पांड्या पर बढ़त बनाते हुए व टी-20 रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं.
टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर एक पर काबिज शाकिब के 265 अंक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या के 250 अंक हैं. इसके साथ ही साथ तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी मौजूद हैं, जिनके 230 अंक हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान ऑलराउंडर शादाब खान चौथे स्थान पर दिख रहे हैं.
-
🔸 A change at the top of the bowling rankings
— ICC (@ICC) March 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔸 Afghanistan bowlers dominate
The latest @MRFWorldwide Rankings update saw some major movement 👀
More 👉 https://t.co/OM2R1Lr5Fh#ICCRankings pic.twitter.com/4EkDFmscWa
">🔸 A change at the top of the bowling rankings
— ICC (@ICC) March 29, 2023
🔸 Afghanistan bowlers dominate
The latest @MRFWorldwide Rankings update saw some major movement 👀
More 👉 https://t.co/OM2R1Lr5Fh#ICCRankings pic.twitter.com/4EkDFmscWa🔸 A change at the top of the bowling rankings
— ICC (@ICC) March 29, 2023
🔸 Afghanistan bowlers dominate
The latest @MRFWorldwide Rankings update saw some major movement 👀
More 👉 https://t.co/OM2R1Lr5Fh#ICCRankings pic.twitter.com/4EkDFmscWa
बताया जा रहा है कि बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को पगबाधा आउट करने के बाद शाकिब इस मुकाम पर पहुंच गए. शाकिब अल हसन ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6.8 की इकॉनमी रेट के साथ और 20.67 की औसत से 136 विकेट हासिल कर लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम टी20 मैचों में 122.33 के स्ट्राइक रेट से 2339 रन भी हैं.
बांग्लादेश के स्टार ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 मैच खेलना शुरू किया था. शाकिब अल हसन ने 114 टी20 मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. शाकिब अल हसन ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने सभी 7 T20 वर्ल्ड कप में शिरकत की है.
ये हैं T20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- शाकिब अल हसन 136
- टिम साउदी 134
- राशिद खान 129
- ईश सोढ़ी 114
- लसिथ मलिंगा 107
इसे भी देखें.. BAN Vs IRE: टी20I क्रिकेट में बांग्लादेश के शाकिब ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज