ETV Bharat / sports

स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ODI विश्व कप 2023 में इस समस्या से जूझ रहे थे - Shakib Al Hasan faced eye vision problem

ICC ODI World Cup 2023 में बांग्लादेश ने अपना सफर केवल दो जीत और सात हार के साथ समाप्त किया. अब बांग्लादेश टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर Shakib Al Hasan ने हाल ही में बताया कि वह वनडे विश्व कप 2023 में आंख में दिक्कत की वजह से अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए.

I had huge discomfort facing the ball, reveals Shakib Al Hasan blurred vision battle during ODI World Cup 2023
शाकिब अल हसन
author img

By IANS

Published : Dec 26, 2023, 1:32 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. शाकिब ने बताया कि वह वनडे विश्व कप 2023 में आंखों की कमजोर रोशनी की वजह से अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. शाकिब ने कहा कि उनकी बायीं आंख में थोड़ी दिक्कत है, जिसके कारण उन्हें धुंधला नजर आ रहा है. डॉक्टर ने उन्हें आंखों की ड्रॉप दी और स्ट्रेस कम लेने की सलाह दी.

शाकिब ने क्रिकबज से कहा, ''मुझे गेंद का सामना करने में काफी परेशानी हो रही थी. यह विश्व कप के एक या दो मैचों में नहीं है, बल्कि पूरे विश्व कप के दौरान मुझे यह परेशानी हुई.'' बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, "जब मैं डॉक्टर के पास गया तो मेरे कॉर्निया या रेटिना में पानी था और उन्होंने मुझे ड्रॉप्स दी थी. साथ ही यह कहा गया था कि मुझे अपना तनाव कम करना होगा. मुझे नहीं पता है कि क्या यही कारण था. लेकिन जब मैंने अमेरिका में दोबारा जांच की तो कोई तनाव नहीं था और मैंने डॉक्टर को बताया कि कोई विश्व कप नहीं है इसलिए स्वाभाविक रूप से कोई तनाव नहीं है."

I had huge discomfort facing the ball, reveals Shakib Al Hasan blurred vision battle during ODI World Cup 2023
शाकिब अल हसन

यह ऑलराउंडर, जो अक्सर अपनी टीम के लिए आकर्षण का केंद्र होता है. बल्ले से अपनी लय पाने के लिए टूर्नामेंट में संघर्ष करता नजर आया और टूर्नामेंट में केवल 186 रन ही बना सका. फिर भी, शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग 82 रन की पारी खेली. बांग्लादेश का अभियान, जो कभी आकांक्षाओं से भरा हुआ था लगातार हार की कहानी में बदल गया. नीदरलैंड के हाथों 87 रन की चौंकाने वाली हार को खुद शाकिब ने विश्व कप में बांग्लादेश की "अब तक की सबसे खराब" हार करार दिया. बांग्लादेश ने विश्व कप में अपना सफर नौ मैचों में केवल दो जीत और सात हार के साथ समाप्त किया. बांग्ला टाइगर्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहे. उथल-पुथल भरे अभियान के दौरान लगी उंगली की चोट ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और उसके बाद सफेद गेंद के दौरे में राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से रोक दिया.

ये भी पढ़ें

...तो इस वजह से मैच जिताऊ पारी खेलते हैं रिंकू, जानिए क्या है उनके लंबे-लंबे छक्के लगाने का राज

नई दिल्ली : बांग्लादेश टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. शाकिब ने बताया कि वह वनडे विश्व कप 2023 में आंखों की कमजोर रोशनी की वजह से अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. शाकिब ने कहा कि उनकी बायीं आंख में थोड़ी दिक्कत है, जिसके कारण उन्हें धुंधला नजर आ रहा है. डॉक्टर ने उन्हें आंखों की ड्रॉप दी और स्ट्रेस कम लेने की सलाह दी.

शाकिब ने क्रिकबज से कहा, ''मुझे गेंद का सामना करने में काफी परेशानी हो रही थी. यह विश्व कप के एक या दो मैचों में नहीं है, बल्कि पूरे विश्व कप के दौरान मुझे यह परेशानी हुई.'' बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, "जब मैं डॉक्टर के पास गया तो मेरे कॉर्निया या रेटिना में पानी था और उन्होंने मुझे ड्रॉप्स दी थी. साथ ही यह कहा गया था कि मुझे अपना तनाव कम करना होगा. मुझे नहीं पता है कि क्या यही कारण था. लेकिन जब मैंने अमेरिका में दोबारा जांच की तो कोई तनाव नहीं था और मैंने डॉक्टर को बताया कि कोई विश्व कप नहीं है इसलिए स्वाभाविक रूप से कोई तनाव नहीं है."

I had huge discomfort facing the ball, reveals Shakib Al Hasan blurred vision battle during ODI World Cup 2023
शाकिब अल हसन

यह ऑलराउंडर, जो अक्सर अपनी टीम के लिए आकर्षण का केंद्र होता है. बल्ले से अपनी लय पाने के लिए टूर्नामेंट में संघर्ष करता नजर आया और टूर्नामेंट में केवल 186 रन ही बना सका. फिर भी, शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग 82 रन की पारी खेली. बांग्लादेश का अभियान, जो कभी आकांक्षाओं से भरा हुआ था लगातार हार की कहानी में बदल गया. नीदरलैंड के हाथों 87 रन की चौंकाने वाली हार को खुद शाकिब ने विश्व कप में बांग्लादेश की "अब तक की सबसे खराब" हार करार दिया. बांग्लादेश ने विश्व कप में अपना सफर नौ मैचों में केवल दो जीत और सात हार के साथ समाप्त किया. बांग्ला टाइगर्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहे. उथल-पुथल भरे अभियान के दौरान लगी उंगली की चोट ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और उसके बाद सफेद गेंद के दौरे में राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से रोक दिया.

ये भी पढ़ें

...तो इस वजह से मैच जिताऊ पारी खेलते हैं रिंकू, जानिए क्या है उनके लंबे-लंबे छक्के लगाने का राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.