ETV Bharat / sports

Ranji Trophy Final: अर्पित 3 साल बाद फिर बने बंगाल के लिए आफत, नाबाद अर्धशतक से विरोधियों पर की 'चढ़ाई', देखें आंकड़ें - बंगाल बनाम सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी

मध्यक्रम बल्लेबाज अर्पित वसावडा ने तीन साल पहले बंगाल की रणजी ट्राफी जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और शुकवार को वह फिर से फाइनल के दूसरे दिन नाबाद 81 रन की पारी खेलकर यही भूमिका निभा रहे हैं. सौराष्ट्र की टीम अपने दूसरे खिताब के करीब बढ़ रही है.

Ranji Trophy Final
रणजी ट्रॉफी फाइनल
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 7:37 PM IST

कोलकाताः बंगाल के गेंदबाजों की नाकामी ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में चल रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन सौराष्ट्र को ड्राइवर की सीट पर ला खड़ा किया. मेजबान टीम के 174 रन के जवाब में, सौराष्ट्र ने पहली पारी की बढ़त को दो दिन के अंत तक 317/5 तक पहुंचा दिया. जब स्टंप निकाले गए तब अर्पित वसावडा (81) और चिराग जानी (57) क्रीज पर थे. विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्विक देसाई, जो पहले दिन के अंत में 38 रन बनाकर नाबाद थे, ने रात के स्कोर 2 विकेट पर 81 रन से आगे बढ़ते हुए अपना 50 रन पूरा किया और मुकेश कुमार की गेंद पर लेग ट्रैप्ड लेग पर आउट हो गए.

चेतन सकारिया (8) सस्ते में आउट हो गए. बंगाल के लिए मुकेश कुमार (2/83), इशान पोरेल (2/72) और आकाश दीप (1/78) ने विकेट लिए. शुरुआती झटके देने के बावजूद मनोज तिवारी की अगुआई वाली टीम लय को भुनाने में नाकाम रही. सौराष्ट्र के बल्लेबाजों - शेल्डन जैक्सन (59) और अर्पित वासवडा (81 बल्लेबाजी) ने पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर दर्शकों को कमान सौंपी. वासवदा और चिराग जानी (57 बल्लेबाजी) के बीच छठे विकेट की साझेदारी के बाद मैच को बंगाल से लगभग दूर कर दिया गया था. दोनों ने छठे विकेट के लिए 113 रन जोड़े जब ईडन गार्डन्स पर खराब रोशनी ने खेल रोक दिया. बंगाल के गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की लेकिन सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे.

वसावडा बने बंगाल के फिर आफत
सौराष्ट्र के उप कप्तान बल्लेबाज अर्पित वसावडा ने 3 साल पहले राजकोट में 2020 फाइनल में 106 रन की पारी खेलकर मैच विजयी पहली पारी की बढ़त दिलायी थी और एक बार फिर उन्होंने बंगाल के लिये मुश्किल खड़ी की. वसावड़ा ने शेल्डन जैक्सन (59 रन) और चिराग जानी (नाबाद 57 रन) के साथ दो अहम साझेदारियां निभा ली हैं. वसावडा और जानी के बीच 113 रन की नाबाद भागीदारी ने सौराष्ट्र को पहली पारी में 143 रन की बढ़त बनाने में मदद की. दूसरे दिन के अंत तक वसावडा नाबाद 81 रन की पारी खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः Ranji Trophy Final: सौराष्ट्र के गेंदबाजों के आगे 174 रन पर ढेर बंगाल, जयदेव-चेतन ने झटके 3-3 विकेट

कोलकाताः बंगाल के गेंदबाजों की नाकामी ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में चल रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन सौराष्ट्र को ड्राइवर की सीट पर ला खड़ा किया. मेजबान टीम के 174 रन के जवाब में, सौराष्ट्र ने पहली पारी की बढ़त को दो दिन के अंत तक 317/5 तक पहुंचा दिया. जब स्टंप निकाले गए तब अर्पित वसावडा (81) और चिराग जानी (57) क्रीज पर थे. विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्विक देसाई, जो पहले दिन के अंत में 38 रन बनाकर नाबाद थे, ने रात के स्कोर 2 विकेट पर 81 रन से आगे बढ़ते हुए अपना 50 रन पूरा किया और मुकेश कुमार की गेंद पर लेग ट्रैप्ड लेग पर आउट हो गए.

चेतन सकारिया (8) सस्ते में आउट हो गए. बंगाल के लिए मुकेश कुमार (2/83), इशान पोरेल (2/72) और आकाश दीप (1/78) ने विकेट लिए. शुरुआती झटके देने के बावजूद मनोज तिवारी की अगुआई वाली टीम लय को भुनाने में नाकाम रही. सौराष्ट्र के बल्लेबाजों - शेल्डन जैक्सन (59) और अर्पित वासवडा (81 बल्लेबाजी) ने पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर दर्शकों को कमान सौंपी. वासवदा और चिराग जानी (57 बल्लेबाजी) के बीच छठे विकेट की साझेदारी के बाद मैच को बंगाल से लगभग दूर कर दिया गया था. दोनों ने छठे विकेट के लिए 113 रन जोड़े जब ईडन गार्डन्स पर खराब रोशनी ने खेल रोक दिया. बंगाल के गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की लेकिन सौराष्ट्र के बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे.

वसावडा बने बंगाल के फिर आफत
सौराष्ट्र के उप कप्तान बल्लेबाज अर्पित वसावडा ने 3 साल पहले राजकोट में 2020 फाइनल में 106 रन की पारी खेलकर मैच विजयी पहली पारी की बढ़त दिलायी थी और एक बार फिर उन्होंने बंगाल के लिये मुश्किल खड़ी की. वसावड़ा ने शेल्डन जैक्सन (59 रन) और चिराग जानी (नाबाद 57 रन) के साथ दो अहम साझेदारियां निभा ली हैं. वसावडा और जानी के बीच 113 रन की नाबाद भागीदारी ने सौराष्ट्र को पहली पारी में 143 रन की बढ़त बनाने में मदद की. दूसरे दिन के अंत तक वसावडा नाबाद 81 रन की पारी खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः Ranji Trophy Final: सौराष्ट्र के गेंदबाजों के आगे 174 रन पर ढेर बंगाल, जयदेव-चेतन ने झटके 3-3 विकेट

Last Updated : Feb 17, 2023, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.