ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : सौरभ गांगुली ने जाहिर की इच्छा, बोले- 'वर्ल्डकप के लिए इंडिया टीम का हिस्सा हो यशस्वी' - यशस्वी जायसवाल

Saurabh Ganguly On Yashasvi Jaiswal : आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाइड को लेकर सौरभ गांगुली प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल इस वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन इसका पता तो भविष्य में ही चलेगा.

Saurabh Ganguly On Yashasvi Jaiswal
सौरभ गांगुली और यशस्वी जायसवाल
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 4:57 PM IST

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस साल के आखिरी में भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए टीम इंडिया को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. गांगुली ने वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जयसवाल को शामिल करने की पैरवी की है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में यशस्वी के प्रदर्शन की सराहना की है. गांगुली ने कहा कि यशस्वी ने IPL के अलावा जिस तरह टेस्ट मैच में शतक बनाया है. इसे देखते हुए उन्हें इस महामुकाबले के लिए टीम का हिस्सा होना चाहिए. लेकिन ऐसा होना थोड़ा सा मुश्किल नजर आ रहा है.

सौरभ गांगुली ने कहा कि यशस्वी जयसवाल पहले ही भारत के एशियाई खेलों की टीम में जगह बना चुके हैं. एशियाई खेल 8 अक्टूबर को समाप्त होंगे. यशस्वी जयसवाल को विश्वकप टीम में रखना कैसे संभव है. क्योंकि एशियाई खेल 8 अक्टूबर को समाप्त होंगे? गांगुली ने बताया कि टीम की खातिर यशस्वी जयसवाल को एशियाई खेलों की टीम से वापस लिया जा सकता है और एकदिवसीय टीम में शामिल किया जा सकता है. मुंबई का यह बल्लेबाज फिलहाल भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर है. बतादें कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में स्पिनर्स के बेहतरीन प्रदर्शन और यशस्वी के साथ कप्तान रोहित के शतक की बदौलत एक पारी और 141 रन से यह मैच जीत लिया है. भारत ने पांच विकेट हाथ में रहते हुए 421 पर अपनी पारी घोषित की है.

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच में 171 रनों की शानदार पारी खेली. यशस्वी को अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला है. इसके साथ ही यशस्वी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में 14वें नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. सौरभ गांगुली को पता है कि टेस्ट डेब्यू में शतक का विशेष महत्व है. क्योंकि उन्होंने 1996 में लॉर्ड्स में अपने पहले टेस्ट में शतक बनाया था.

खेल की खबरें पढ़ें :

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस साल के आखिरी में भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए टीम इंडिया को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. गांगुली ने वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जयसवाल को शामिल करने की पैरवी की है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में यशस्वी के प्रदर्शन की सराहना की है. गांगुली ने कहा कि यशस्वी ने IPL के अलावा जिस तरह टेस्ट मैच में शतक बनाया है. इसे देखते हुए उन्हें इस महामुकाबले के लिए टीम का हिस्सा होना चाहिए. लेकिन ऐसा होना थोड़ा सा मुश्किल नजर आ रहा है.

सौरभ गांगुली ने कहा कि यशस्वी जयसवाल पहले ही भारत के एशियाई खेलों की टीम में जगह बना चुके हैं. एशियाई खेल 8 अक्टूबर को समाप्त होंगे. यशस्वी जयसवाल को विश्वकप टीम में रखना कैसे संभव है. क्योंकि एशियाई खेल 8 अक्टूबर को समाप्त होंगे? गांगुली ने बताया कि टीम की खातिर यशस्वी जयसवाल को एशियाई खेलों की टीम से वापस लिया जा सकता है और एकदिवसीय टीम में शामिल किया जा सकता है. मुंबई का यह बल्लेबाज फिलहाल भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर है. बतादें कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में स्पिनर्स के बेहतरीन प्रदर्शन और यशस्वी के साथ कप्तान रोहित के शतक की बदौलत एक पारी और 141 रन से यह मैच जीत लिया है. भारत ने पांच विकेट हाथ में रहते हुए 421 पर अपनी पारी घोषित की है.

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच में 171 रनों की शानदार पारी खेली. यशस्वी को अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला है. इसके साथ ही यशस्वी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में 14वें नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. सौरभ गांगुली को पता है कि टेस्ट डेब्यू में शतक का विशेष महत्व है. क्योंकि उन्होंने 1996 में लॉर्ड्स में अपने पहले टेस्ट में शतक बनाया था.

खेल की खबरें पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.