ETV Bharat / sports

Prithvi Shaw Selfie Controversy: पृथ्वी ने नशे में मेरे छाती पर मारा, सेल्फी विवाद पर सपना का पहला बयान - सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर लगाया आरोप

टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई मामले पर कोर्ट ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. जबकि, सपना का कहना है पृथ्वी ने नशे में उनके सीने पर मारा है. वहीं, उनके वकील की तरफ से दलील दी गई कि पृथ्वी शॉ सपना को मारने की कोशिश कर रहे थे, जबकि सपना उससे बचने का प्रयास कर रही थी.

Sapna Gill accused Prithvi Shaw
सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:59 PM IST

मुंबईः सेल्फी लेने को लेकर भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने को लेकर गिरफ्तार की गई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल ने शुक्रवार को अदालत में दावा किया कि दरअसल यह शॉ ही थे जिन्होंने उन पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि शॉ ने उससे माफी मांगी और पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराने की गुजारिश की. गुरुवार को गिरफ्तार की गई गिल को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 20 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

बुधवार को उपनगरीय क्षेत्र शांताक्रुज के एक शानदार होटल के बाहर जब शॉ ने गिल के साथ शेल्फी लेने से इनकार कर दिया तब दोनों पक्षों के बीच यह घटना घटी थी. हिरासत पर सुनवाई के दौरान गिल ने अनुरोध किया कि उसे इस घटना के संबंध में अपना पक्ष रखने दिया जाए, जिसे मजिस्ट्रेट ने मान लिया. गिल ने कहा कि उसके विरूद्ध लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. शॉ ने मुझे छाती एवं बांह पर मारा. सपना ने कहा कि हम वहां बस पुलिस की मदद लेने के लिए गए थे. वे 8 से 10 लोग थे और हम बस दो लोग थे. गिल ने दावा किया कि शॉ और उनके दोस्तों ने उससे पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराने की गुजारिश की और सॉरी भी कहा.

इस दावे के बारे में कि, जब उसने शॉ के साथ सेल्फी का अनुरोध किया तब यह घटना घटी, गिल ने कहा मैं उन्हें नहीं जानती, न ही मैंने उन्हें कभी देखा है. मैंने उनसे कभी सेल्फी खिंचाने के लिए नहीं कहा. सपना ने इस आरोप से भी इनकार किया कि उसने मामला रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपये मांगे. गिल ने दावा किया कि वह पूरी तरह नशे में थे. वह थाने के सामने थे, वह तभी प्राथमिकी दर्ज करा सकते थे, लेकिन वह नशे में थे इसलिए उन्होंने बाद में ऐसा करने की सोची. गिल के मुताबिक शॉ के पहुंचने से पहले वह और उनके दोस्त होटल के 'वीआईपी लॉउंज' में पार्टी कर रहे थे. शॉ अपने एक व्यापारी मित्र के साथ होटल में खाना खाने गए थे तब यह घटना घटी थी.
(इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ेंः Prithvi Shaw Selfie Controversy: कोर्ट ने आरोपी सपना गिल को पुलिस हिरासत में भेजा

मुंबईः सेल्फी लेने को लेकर भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने को लेकर गिरफ्तार की गई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल ने शुक्रवार को अदालत में दावा किया कि दरअसल यह शॉ ही थे जिन्होंने उन पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि शॉ ने उससे माफी मांगी और पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराने की गुजारिश की. गुरुवार को गिरफ्तार की गई गिल को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 20 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

बुधवार को उपनगरीय क्षेत्र शांताक्रुज के एक शानदार होटल के बाहर जब शॉ ने गिल के साथ शेल्फी लेने से इनकार कर दिया तब दोनों पक्षों के बीच यह घटना घटी थी. हिरासत पर सुनवाई के दौरान गिल ने अनुरोध किया कि उसे इस घटना के संबंध में अपना पक्ष रखने दिया जाए, जिसे मजिस्ट्रेट ने मान लिया. गिल ने कहा कि उसके विरूद्ध लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. शॉ ने मुझे छाती एवं बांह पर मारा. सपना ने कहा कि हम वहां बस पुलिस की मदद लेने के लिए गए थे. वे 8 से 10 लोग थे और हम बस दो लोग थे. गिल ने दावा किया कि शॉ और उनके दोस्तों ने उससे पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराने की गुजारिश की और सॉरी भी कहा.

इस दावे के बारे में कि, जब उसने शॉ के साथ सेल्फी का अनुरोध किया तब यह घटना घटी, गिल ने कहा मैं उन्हें नहीं जानती, न ही मैंने उन्हें कभी देखा है. मैंने उनसे कभी सेल्फी खिंचाने के लिए नहीं कहा. सपना ने इस आरोप से भी इनकार किया कि उसने मामला रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपये मांगे. गिल ने दावा किया कि वह पूरी तरह नशे में थे. वह थाने के सामने थे, वह तभी प्राथमिकी दर्ज करा सकते थे, लेकिन वह नशे में थे इसलिए उन्होंने बाद में ऐसा करने की सोची. गिल के मुताबिक शॉ के पहुंचने से पहले वह और उनके दोस्त होटल के 'वीआईपी लॉउंज' में पार्टी कर रहे थे. शॉ अपने एक व्यापारी मित्र के साथ होटल में खाना खाने गए थे तब यह घटना घटी थी.
(इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ेंः Prithvi Shaw Selfie Controversy: कोर्ट ने आरोपी सपना गिल को पुलिस हिरासत में भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.