मुंबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेले जाने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) के दूसरे सीजन में गत चैंपियन इंडियन लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे. आरएसडब्ल्यूएस के मैच कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में खेले जाएंगे. आरएसडब्ल्यूएस का पहला मैच कानपुर में होगा और दो सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी रायपुर करेगा.
न्यूजीलैंड लीजेंड्स इस संस्करण में नई टीम है. देश और दुनिया भर में में रोड सेफ्टी के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए मुख्य रूप से खेले जाने वाले 22 दिवसीय आयोजन के दौरान भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के दिग्गज शामिल होंगे.
-
Happy to announce the next edition of #RoadSafetyWorldSeries. How excited are you to watch @sachin_rt on the field? #RoadSafetyAwareness #RSWS pic.twitter.com/yom4c0iaRS
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy to announce the next edition of #RoadSafetyWorldSeries. How excited are you to watch @sachin_rt on the field? #RoadSafetyAwareness #RSWS pic.twitter.com/yom4c0iaRS
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 1, 2022Happy to announce the next edition of #RoadSafetyWorldSeries. How excited are you to watch @sachin_rt on the field? #RoadSafetyAwareness #RSWS pic.twitter.com/yom4c0iaRS
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 1, 2022
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए एक बहुत अच्छी पहल है. हम चाहते हैं कि इस देश में प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो और सड़क पर हर नियम और कानून का पालन करे और ऐसा करने के लिए हमें उन्हें जागरूक करना होगा.
यह भी पढ़ें: कोहली को पछाड़कर रोहित बने भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (आरएसडब्ल्यूएस) को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा समर्थन दिया जा रहा है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मुझे यकीन है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देगी. सड़क सुरक्षा पर लोगों के व्यवहार को प्रभावित करने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करेगी.
बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख ठाकुर ने यह भी कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आठ देशों यानी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान भारत के दिग्गज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भाग लेने जा रहे हैं.