नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के नये चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर इन दिनों लंदन में अपनी फैमिली के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच लंदन से अजीत अगरकर की दो खास दोस्तों संग तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है. इसमें इंडियन क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह नजर आ रहे हैं. अजीत अगरकर के नाम वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट झटकने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट कोचिंग, कमेंट्री और खेल एनालिस में काफी व्यस्थ रहे हैं. अब अगरकर टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
मास्टर ब्लास्टर ने अपने ऑफिशियल इस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है. यह फोटो लंदन की है. इसमें सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और अजीत अगरकर अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली और युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच सहित अजीत अगरकर की फैमिली नजर आ रही है. यह सभी लोग लंदन के किसी रेस्टोरेंट में एक साथ लंच करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अभी हाल ही में अजीत अगरकर को टीम इंडिया की नई जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. उसके बाद यह फोटो सामने आई है. इस तस्वीर पर क्रिकेट फैंस लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस फोटो को अभी तक करीब 4 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इस फोटो के कैप्शन में तेंदुलकर ने लिखा 'दो चीजे जो हमें करीब रखती हैं वो हैं दोस्ती और खाना. शानदार दोपहर के भोजन के लिए इस समूह से मुलाकात हुई'.