ETV Bharat / sports

Syed Mushtaq Ali T-20 में महाराष्ट्र की अगुवाई करेंगे Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. गायकवाड़ सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी-20 प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का नेतृत्व करेंगे.

Ruturaj Gaikwad  Mushtaq Ali T20  Syed Mushtaq Ali T20  Indian cricket  Ruturaj Gaikwad will lead Maharashtra  सैयद मुश्ताक अली टी 20  रुतुराज गायकवाड़  Sports News in Hindi  खेल समाचार
Syed Mushtaq Ali T20
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 11:54 AM IST

पुणे: भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी रुतुराज गायकवाड़ चार नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी-20 प्रतियोगिता में महाराष्ट् का नेतृत्व करेंगे. महाराष्ट्र को एलीट ग्रुप-ए में रखा गया है.

बता दें, रुतुराज गायकवाड़ की टीम लीग चरण के अपने मैच लखनऊ में खेलेगा. उसका पहला मुकाबला तमिलनाडु से होगा. इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले गायकवाड़ के साथ नौशाद शेख को उप कप्तान बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तान मांगे बदला! आज होगा दगाबाजी का फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स के राहुल त्रिपाठी आईपीएल फाइनल में लगी चोट से अभी नहीं उबरे हैं और उन्हें टीम में नहीं लिया गया है. सीनियर बल्लेबाज केदार जाधव को भी टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: Boxing Championship: आकाश सांगवान ने पहला मुकाबला जीता

महाराष्ट्र की टीम इस प्रकार है:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), नौशाद शेख (उप कप्तान), केदार जाधव, यश नाहर, अजीम काजी, रंजीत निकम, सत्यजीत बछव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, आशा पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे, शमशुजामा काजी, स्वप्निल फुलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगले, पवन शाह और जगदीश जोप.

पुणे: भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी रुतुराज गायकवाड़ चार नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी-20 प्रतियोगिता में महाराष्ट् का नेतृत्व करेंगे. महाराष्ट्र को एलीट ग्रुप-ए में रखा गया है.

बता दें, रुतुराज गायकवाड़ की टीम लीग चरण के अपने मैच लखनऊ में खेलेगा. उसका पहला मुकाबला तमिलनाडु से होगा. इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले गायकवाड़ के साथ नौशाद शेख को उप कप्तान बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तान मांगे बदला! आज होगा दगाबाजी का फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स के राहुल त्रिपाठी आईपीएल फाइनल में लगी चोट से अभी नहीं उबरे हैं और उन्हें टीम में नहीं लिया गया है. सीनियर बल्लेबाज केदार जाधव को भी टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: Boxing Championship: आकाश सांगवान ने पहला मुकाबला जीता

महाराष्ट्र की टीम इस प्रकार है:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), नौशाद शेख (उप कप्तान), केदार जाधव, यश नाहर, अजीम काजी, रंजीत निकम, सत्यजीत बछव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, आशा पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे, शमशुजामा काजी, स्वप्निल फुलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगले, पवन शाह और जगदीश जोप.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.