मुंबई: आईपीएल 2022 के 18वें मैच में मुंबई का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इस मैच में मुंबई इस सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. RCB ने अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं MI को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
पुणे के विकेट पर गेंदबाजों के पास ज्यादा कुछ करने को नहीं होता है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए ये एक अच्छा विकेट है. ऐसे में गेंदबाजों के शुरुआत में ही जल्दी से विकेट लेने का मौका होगा. मैच आगे बढ़ने के साथ ही नमी भी बढ़ जाएगी. ऐसे में गेंदबाजों का गेंद को सूखा रखना मुश्किल होगा, जिस वजह से टॉस जीतकर कोई भी टीम गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी.
RCB की टीम इस समय मुंबई से काफी ज्यादा मजबूत है. इसके अलावा बंगलौर की टीम पिछला मैच जीत कर भी आई है. ऐसे में RCB इस मैच में जीत हासिल कर सकती है.
-
A look at the Playing XI for #RCBvMI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/12LHg9xdKY #RCBvMI #TATAIPL https://t.co/9IlyRPNKVt pic.twitter.com/Rt19GYSNwS
">A look at the Playing XI for #RCBvMI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2022
Live - https://t.co/12LHg9xdKY #RCBvMI #TATAIPL https://t.co/9IlyRPNKVt pic.twitter.com/Rt19GYSNwSA look at the Playing XI for #RCBvMI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2022
Live - https://t.co/12LHg9xdKY #RCBvMI #TATAIPL https://t.co/9IlyRPNKVt pic.twitter.com/Rt19GYSNwS
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और बेसिल थम्पी.