ETV Bharat / sports

IND Vs NZ 3rd ODI : 'हिटमैन' का धमाका, तोड़ा सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 4:31 PM IST

रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनड मैच में 101 की रन की धमाकेदार पारी खेली. मैच में उन्होंने 6 छक्के लगाए.

rohit sharma
रोहित शर्मा का नया रिकॉर्ड

इंदौर: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शुभमन गिल के साथ धमाकेदार आगाज किया है. इसके साथ ही 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने वनडे करियर में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 270 छक्के लगाए थे. जबकि रोहित शर्मा 273 छक्के लगाकर जयसूर्या के रिकॉर्ड को ब्रेक कर चुके हैं.

वनडे मैच में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने का कीर्तिमान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 351 छक्के लगाकर नंबर-1की पोजीशन पर कामय हैं. इसके बाद वनडे में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 301 वनडे मैच में 331 छक्के जड़े. जबकि, श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैच में 270 छक्के लगाकर तीसरे स्थान पर थे. लेकिन 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.

इंदौर मैच में रोहित शर्मा ने 85 बॉल पर 101 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.82 रहा. रोहित ने इस मैच में 9 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, शुभमन गिल ने भी रोहित शर्मा का पूरा साथ दिया. दोनों ने बीच 212 रन की साझेदारी हुई. पहला विकेट 212 रन पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा. इसके बाद शुभमन गिल ने भी अपना शतक पूरा करते हुए78 गेंद पर 112 रन की पारी खेली. पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के लगाए. इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 143.58 रहा. इससे पहले कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ेंः IND vs NZ Live Score: रोहित और गिल शतक लगाकर आउट

इंदौर: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शुभमन गिल के साथ धमाकेदार आगाज किया है. इसके साथ ही 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने वनडे करियर में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सनथ जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 270 छक्के लगाए थे. जबकि रोहित शर्मा 273 छक्के लगाकर जयसूर्या के रिकॉर्ड को ब्रेक कर चुके हैं.

वनडे मैच में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने का कीर्तिमान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 351 छक्के लगाकर नंबर-1की पोजीशन पर कामय हैं. इसके बाद वनडे में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 301 वनडे मैच में 331 छक्के जड़े. जबकि, श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैच में 270 छक्के लगाकर तीसरे स्थान पर थे. लेकिन 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.

इंदौर मैच में रोहित शर्मा ने 85 बॉल पर 101 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.82 रहा. रोहित ने इस मैच में 9 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, शुभमन गिल ने भी रोहित शर्मा का पूरा साथ दिया. दोनों ने बीच 212 रन की साझेदारी हुई. पहला विकेट 212 रन पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा. इसके बाद शुभमन गिल ने भी अपना शतक पूरा करते हुए78 गेंद पर 112 रन की पारी खेली. पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के लगाए. इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 143.58 रहा. इससे पहले कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ेंः IND vs NZ Live Score: रोहित और गिल शतक लगाकर आउट

Last Updated : Jan 24, 2023, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.